बरेली

अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम से सीआईडी दरोगा ने की मारपीट, मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त, जाने

वीर सावरकर नगर में शनिवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर जेई वीर प्रताप पटेल, अपने सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरु किया तो वहां रहने वाले पीलीभीत में तैनात सीबीसीआईडी के दरोगा और उनके परिवार ने विरोध करना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Apr 05, 2025

बरेली। वीर सावरकर नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ सीबीसीआईडी दरोगा और उनके परिवार के लोगों ने मारपीट की। सूचना मिलते ही नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और निर्माण विभाग के एक्सईएन राजीव कुमार राठी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को मौके से बुलाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया।

सीबीसीआईडी दरोगा और परिवार पर आरोप

वीर सावरकर नगर में शनिवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर जेई वीर प्रताप पटेल, अपने सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरु किया तो वहां रहने वाले पीलीभीत में तैनात सीबीसीआईडी के दरोगा और उनके परिवार ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध के दौरान कर्मचारियों से झड़प हुई और गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई।

जेसीबी से तोड़ा गया अवैध निर्माण

नगर निगम के वार्ड वीर सावरकर नगर स्थित छोटी विहार के बन्नूवाल नगर फेस-2 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में सड़क पर बने करीब 100 मीटर लंबे रैंप बाधा बन रहे अतिक्रमण को निगम की टीम पहुंची थी। मौके पर नगर आयुक्त के पहुंचते ही टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का कार्य फिर शुरू किया। सड़क के किनारे अवैध रूप से बनाए गए पक्के रैंपों को ध्वस्त किया गया।

नगर आयुक्त का बयान

विकास कार्यों में बाधा डाल रहे अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा। जो भी व्यक्ति टीम के साथ अभद्रता करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त, बरेली

Also Read
View All

अगली खबर