बरेली

सेंट्रल कमांड के कमांडेंट इन चीफ पहुंचे बरेली, 42 यूनिट और वीर सैनिकों को दिए मेडल और सम्मान पत्र

भारतीय सेना की मध्य कमान ने रविवार को उत्तर भारत क्षेत्र मुख्यालय, बरेली सैन्य स्टेशन में एक भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए 20 सैनिकों को सम्मानित किया गया, जबकि 22 सैन्य इकाइयों को जीओसी-इन-सी मध्य कमान यूनिट प्रशंसा पत्र से नवाजा गया।

2 min read
Feb 16, 2025

बरेली। भारतीय सेना की मध्य कमान ने रविवार को उत्तर भारत क्षेत्र मुख्यालय, बरेली सैन्य स्टेशन में एक भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए 20 सैनिकों को सम्मानित किया गया, जबकि 22 सैन्य इकाइयों को जीओसी-इन-सी मध्य कमान यूनिट प्रशंसा पत्र से नवाजा गया।

सैनिकों और उनके परिवारों के बलिदान की सराहना

मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता (पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम) ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी असाधारण बहादुरी, कर्तव्यपरायणता और राष्ट्र सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया। समारोह के दौरान, उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों के बलिदान की सराहना की और उन्हें सेना की उच्च परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

सेना पदक (वीरता) प्राप्त करने वाले अधिकारी और जवान

बार टू सेना पदक (वीरता) - लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन कुमार सिंह, सेना पदक (वीरता) - लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार सिंह, मेजर पुष्पिंदर सिंह वर्मा, मेजर तुफैल अहमद, मेजर गोविंद सिंह, मेजर रामसागर पांडे, कैप्टन विमान्यु त्यागी, सूबेदार हरवीर सिंह (सेवानिवृत्त), हवलदार सुदेश कुमार, नायक लोकिंदर शर्मा, कार्यवाहक लांस दफादार (एएलडी) राजेश कुमार, पैराट्रूपर सुशील। इसके अलावा, 11 सैनिकों को सेना पदक (वीरता), 3 को सेना पदक (विशिष्ट) और 6 को विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) प्रदान किए गए।

स्वच्छ और हरित सैन्य स्टेशन पुरस्कार

भारतीय सेना में टिकाऊ जीवनशैली और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 9 सूर्या ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। श्रेणी - 1 (10 हजार से अधिक जनसंख्या): महू, लखनऊ और बरेली सैन्य स्टेशन। श्रेणी - 2 (5 हजार से 10 हजार जनसंख्या): वाराणसी, कानपुर और अवेरीपट्टी सैन्य स्टेशन। श्रेणी - 3 (5 हजार से कम जनसंख्या): लैंसडाउन, जमशेदपुर और शाहजहाँपुर सैन्य स्टेशन

सेना के वरिष्ठ अफसर रहे मौजूद

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा कि पुरस्कार विजेता सैनिकों और उनके परिवारों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने सभी सैन्य कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पुरस्कार विजेताओं के परिवारजन और अन्य सैन्यकर्मी उपस्थित रहे।

Also Read
View All

अगली खबर