साइबर ठगों ने बरेली के एक कपड़ा व्यापारी से लाखों रुपये की ठगी कर ली। शेयर बाजार में मुनाफे का लालच लेकर अपने जाल में फंसा लिया और 15.69 लाख रुपये की चपत लगा दी
बरेली। साइबर ठगों ने बरेली के एक कपड़ा व्यापारी से लाखों रुपये की ठगी कर ली। शेयर बाजार में मुनाफे का लालच लेकर अपने जाल में फंसा लिया और 15.69 लाख रुपये की चपत लगा दी। व्यापारी राजीव कुमार ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रेमनगर में एकता नगर के रहने वाले राजीव कुमार कपड़ा व्यापारी हैं। राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उनके फेसबुक अकाउंट पर एक लिंक भेजा। 12 जून को लिंक को लाइक करने के बाद बैरलीज स्टॉक पुल ग्रुप ए2-6 में उन्हें जोड़ दिया। पांच दिन तक ग्रुप में शेयर बाजारों के बारे में जानकारी देते रहे और लालच में फंसाते रहे।
ठगों ने 15.69 लाख रुपये का लगाया चूना
कंपनी सहायक टीम मित्तल और कंपनी हेड बसंत ने 15.69 लाख रुपये शेयर ट्ऱेडिंग के नाम पर जमा करा लिए। व्यापारी ने बताया कि यह रकम 15 बार में कंपनी को जमा कराई गई। जब व्यापारी राजीव ने अपने रुपये निकालने की कोशिश की तो उस पर ठगों ने रोक लगा दी। रकम को निकालने के नाम पर 32 लाख रुपये निवेश करने का झांसा दिया। व्यापारी को ठगी का एहसास होने के बाद साइबर थाने में रिपोर्ट कराई।