बरेली

आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने दिनेश गोयल, मयूर धीरवानी चैप्टर चेयरमैन, जाने किस किसका हुआ मनोनयन

मयूर धीरवानी को बरेली चैप्टर का चेयरमैन व दिनेश गोयल को एक बार फिर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विमल रिवाड़ी को मण्डलीय चेयरमैन पद पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने नियुक्त किया है।

less than 1 minute read
Jul 02, 2024
दिनेश गोयल और मयूर धीरवानी (फइल फोटो)

बरेली। मयूर धीरवानी को बरेली चैप्टर का चेयरमैन व दिनेश गोयल को एक बार फिर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विमल रिवाड़ी को मण्डलीय चेयरमैन पद पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने नियुक्त किया है। चुने गए पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी निभाने की बात कही।

समस्याओं को केन्द्रीय कार्यालय में पहुंचा कर उनका कराया जाएगा पूर्ण समाधान
दिनेश गोयल ने कहा कि केन्द्रीय कार्यालय से सभी चैप्टर्स को जोड़ने और उनकी समस्याओं को केन्द्रीय कार्यालय में पहुंचा कर उनका पूर्ण समाधान कराया जाएगा। विमल रिवाड़ी ने कहा कि बरेली मण्डल में पीलीभीत और बदायूं में नए चैप्टर खोलकर, उससे उद्यमियों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

वर्ष 2024-25 के लिए बरेली चैप्टर के चेयरमैन पद के नामों पर हुई चर्चा
सोमवार को लखनऊ में हुए एक ओरियंटेशन कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024-25 के लिए बरेली चैप्टर के चेयरमैन पद के नामों पर चर्चा हुई। काफी मंथन के बाद मयूर धीरवानी के नाम पर सहमति जताई गई। मयूर धीरवानी अब जल्द ही अपनी नई टीम का गठन कर संगठन के काम में तेजी लाएंगे। इससे पहले मयूर धीरवानी एसोसिएशन में सचिव के पद पर थे। इन तीनों को नई जिम्मेदारियां मिलने पर मनोहर लाल धीरवानी, एसके सिंह, सुरेश सुन्दरानी, सतीश अग्रवाल, घनश्याम खण्डेलवाल ने बधाई दी है।

Published on:
02 Jul 2024 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर