बरेली

DM Ravindra Kumar: बरेली में एस्ट्रोनॉमी लैब और गोशालाओं के लिए याद किए जाएंगे, धार्मिक स्थलों और जनसुनवाई में निभाई अहम भूमिका

बरेली में करीब डेढ़ साल तक जिलाधिकारी रहे रविंद्र कुमार अपने कार्यकाल में नवाचार, जनकल्याण और धार्मिक समरसता के लिए याद किए जाएंगे। 3 अक्टूबर 2023 को कार्यभार संभालने वाले रविंद्र कुमार ने शिक्षा, पशु संरक्षण, भू-माफियाओं पर कार्रवाई और जनसुनवाई को प्राथमिकता दी। अब उन्हें आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि अंबेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह को बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2 min read
Apr 22, 2025
DM Ravindra Kumar

Bareilly | बरेली में करीब डेढ़ साल तक जिलाधिकारी रहे रविंद्र कुमार अपने कार्यकाल में नवाचार, जनकल्याण और धार्मिक समरसता के लिए याद किए जाएंगे। 3 अक्टूबर 2023 को कार्यभार संभालने वाले रविंद्र कुमार ने शिक्षा, पशु संरक्षण, भू-माफियाओं पर कार्रवाई और जनसुनवाई को प्राथमिकता दी। अब उन्हें आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि अंबेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह को बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ड्रीम प्रोजेक्ट: एस्ट्रोनॉमी लैब

रविंद्र कुमार का सबसे चर्चित ड्रीम प्रोजेक्ट रहा एस्ट्रोनॉमी लैब, जिसे उन्होंने बरेली के 15 सरकारी स्कूलों में स्थापित करवाया।

जवाहर नवोदय विद्यालय, रफियाबाद में अत्याधुनिक AI-बेस्ड एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई, जो उत्तर प्रदेश के चुनिंदा जिलों में से एक है।

लैब में 99 प्रकार के खगोलीय उपकरण लगाए गए हैं, जिससे छात्र-छात्राएं ग्रहों और तारों की दुनिया को करीब से जान रहे हैं।

इस पहल ने सरकारी स्कूलों में विज्ञान शिक्षा को नई दिशा दी।


गोशाला निर्माण में रिकॉर्ड

बरेली जिले में मनरेगा बजट के जरिए 100 से अधिक गोशालाओं का निर्माण करवाया गया।

निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए यह कार्य उत्तर प्रदेश में उदाहरण बना।

ग्रामीण क्षेत्रों में चारागाह की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाकर पशुओं के लिए सुरक्षित आश्रय तैयार किए गए।


अन्नपूर्णा सेंटर: खाद्यान्न वितरण का नया मॉडल

गरीबों तक राशन की पारदर्शी आपूर्ति के लिए 147 अन्नपूर्णा सेंटरों का निर्माण कराया गया।

यह सेंटर मनरेगा और ग्राम निधि से बनाए गए और प्रदेशभर के लिए मॉडल सेंटर साबित हुए।


धार्मिक समरसता और जनसुनवाई को दी तरजीह

रामगंगा नदी के चौयारी घाट पर भव्य महाआरती की परंपरा शुरू कराई गई, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला।

धार्मिक स्थलों पर विवादों को समझौतों के जरिए टेबल बुक कर हल किया गया।

जनसुनवाई को प्राथमिकता दी गई और जनता से सीधा संवाद बनाए रखा गया।


लोकसभा चुनाव में निभाई प्रमुख भूमिका

2024 के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में रविंद्र कुमार की रणनीति अहम रही।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर