डीएम रविंद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भदपुरा, फरीदपुर, मीरगंज व मझगवां में विद्यालय भवन के ध्वस्तीकरण
बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भदपुरा, फरीदपुर, मीरगंज व मझगवां में विद्यालय भवन के ध्वस्तीकरण व मूल्यांकन में शिथिलता बरतने के कारण पांच ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
पात्र विद्यार्थियों को दिया जाए विद्यालयों में प्रवेश
डीएम ने कहा कि आरटीई के तहत वास्तविक पात्र विद्यार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश दिया जाए। शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी। बीईओ को बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व डीबीटी का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। नवोदय विद्यालय में पात्र बच्चों का फार्म भरवाने के लिए कहा गया।
बीएसए ने कार्रवाई कर डीएम को भेजी रिपोर्ट
डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों में लापरवाही, शिथिलता बरतने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ बीएसए को कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। उनका वेतन रोका गया है। इस पूरे मामले में बीएसए ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेज दी है। इस दौरान पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, डीआईओएस देवकी सिंह उपस्थित रहे।