बरेली

ड्रोन फुटेज से खुलासा: बरेली में कैसे बिगड़े हालात, पुलिस पर बरसे पत्थर फिर चला लाठीचार्ज

26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बुधवार को ड्रोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो जारी किए। इन वीडियोज़ में साफ दिख रहा है कि जुमे की नमाज के बाद खलील तिराहे पर भीड़ कैसे बेकाबू हुई और पुलिस ने उसे काबू में करने के लिए लाठियां भांजीं।

less than 1 minute read
Oct 01, 2025

बरेली। 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बुधवार को ड्रोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो जारी किए। इन वीडियोज़ में साफ दिख रहा है कि जुमे की नमाज के बाद खलील तिराहे पर भीड़ कैसे बेकाबू हुई और पुलिस ने उसे काबू में करने के लिए लाठियां भांजीं।

पुलिस के मुताबिक भीड़ ने दुकानों और गाड़ियों पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ की थी। हालात इतने बिगड़े कि आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने “आई लव मोहम्मद” के समर्थन में भीड़ जुटाने की अपील की थी। लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे ही नहीं तो भीड़ अराजक हो गई और माहौल बिगड़ गया।

हिंसा के बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए। इनमें 125 नामजद और करीब 3 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। सात मुकदमों में मौलाना तौकीर रजा का नाम शामिल है। मामले की जांच के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने एसआईटी बना दी है। इसकी कमान एसपी सिटी मानुष पारीक के पास है।

अब तक 75 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम खान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। बुधवार को दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया। पुलिस की गोली दोनों के पैरों में लगी। दोनों शाहजहांपुर के मदनापुर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि नदीम खान ने ही उन्हें बरेली बुलाया था और ये भीड़ का हिस्सा बने थे।

Also Read
View All
हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

ठंड के वार पर मेयर का पलटवार, जब ठिठुर रही थी बरेली, तब मैदान में उतरे उमेश गौतम, हजारों गरीबों तक पहुंचे कंबल-टोपी

छावनी परिषद बरेली में फिटनेस और संगीत का उत्सव, 12 को मिनी मैराथन, 27 को सांस्कृतिक संध्या

डी-फार्मा के नाम पर छात्रों से करोड़ों का खेल, फर्जी मार्कशीट थमाकर फरार हुए कॉलेज चेयरमैन और प्रबंधक, कोर्ट के आदेश पर FIR

अगली खबर