बरेली

कंपनी का माल ले उड़ा कर्मचारी, 6 लाख भी डकारे, ठगी के रुपये से खरीदी स्कूटी और थ्री-व्हीलर, संचालक ने कराई एफआईआर

जतिन फूड्स में बतौर कर्मचारी काम कर चुका अर्जुन गुप्ता कंपनी को छह लाख रुपये की चपत लगाकर फरार हो गया। इस ठगी में उसका भाई मनोज गुप्ता भी शामिल निकला। दोनों ने मिलकर नकद वसूली की रकम और कंपनी का माल हड़पने की चाल चली। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025

बरेली। जतिन फूड्स में बतौर कर्मचारी काम कर चुका अर्जुन गुप्ता कंपनी को छह लाख रुपये की चपत लगाकर फरार हो गया। इस ठगी में उसका भाई मनोज गुप्ता भी शामिल निकला। दोनों ने मिलकर नकद वसूली की रकम और कंपनी का माल हड़पने की चाल चली। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है।

बारादरी के संजय नगर निवासी कंपनी के संचालक राजीव आनंद ने आरोप लगाया है कि 560 मलकपुर बाजारिया निवासी अर्जुन गुप्ता पुत्र स्व. रामबाबू गुप्ता ने ग्राहकों से नकद में लाखों रुपये वसूले, लेकिन रकम कंपनी के खाते में जमा करने के बजाय निजी खर्च में उड़ा दी। जब कंपनी की आंतरिक जांच हुई तो 6 लाख रुपये के गबन की पोल खुल गई।

कंपनी से गायब किया माल गोदम में रखने का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि अर्जुन ने अपने भाई मनोज गुप्ता जो प्रसाद टॉकीज के पास चाय की दुकान चलाता है। दोनों ने साथ मिलकर फर्जी आईडी पर कंपनी से माल मंगाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया। पूरी रकम अर्जुन ने हड़प ली। पीड़ित ने बताया कि अर्जुन ने शहर में तीन गोदाम किराए पर ले रखे हैं, जहां अब भी कंपनी का गायब किया गया माल छिपा होने की आशंका है। संचालक का दावा है कि अर्जुन ने ठगी की रकम से एक स्कूटी और एक थ्री-व्हीलर वाहन भी खरीदा है।

सीओ तृतीय के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

राजीव आनंद ने बताया कि उन्होंने कई बार अर्जुन से संपर्क करने और भुगतान का मौका देने की कोशिश की, लेकिन अब दोनों भाई फरार हैं और फोन तक नहीं उठा रहे। संचालक ने इस पूरे मामले की शिकायत सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव से की। सीओ के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने अर्जुन और मनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर