बरेली

इस्लामिया ग्राउंड में मुठभेड़: ब्रेनवॉश कर लोगों को चूना लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में छिपे तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश सावेज के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस, दो चाकू और पीली धातु की दो अंगूठियों समेत पिघली हुई धातु के टुकड़े बरामद किए हैं।

2 min read
Jul 20, 2025
जिला अस्पताल में बदमाश से पूछताछ करते सीओ प्रथम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में छिपे तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश सावेज के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस, दो चाकू और पीली धातु की दो अंगूठियों समेत पिघली हुई धातु के टुकड़े बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में किसी बड़ी वारदात की फिराक में छिपे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सावेज पुत्र जमीर अहमद निवासी बास की मंडी के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य साथी मोबिन पुत्र रईस अहमद निवासी स्वाले नगर और कलीम पुत्र समीम निवासी घेर शेख मिट्टू को मौके से दबोच लिया गया।

सावेज के पास से तमंचा 315 बोर और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं, जबकि मोबिन और कलीम के पास से एक-एक चाकू मिला है। इसके अलावा तीनों के पास से दो अंगूठी और पिघली हुई धातु भी मिली है, जिसके चोरी या लूट से जुड़ा होने का संदेह है।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों बदमाश राहगीरों को बहला-फुसलाकर उनका ब्रेनवॉश करते थे और फिर उनसे ठगी, चोरी व लूट करते थे। इनका नेटवर्क शाहजहांपुर और बदायूं तक फैला हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड में तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय, एसआई कमलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, नितिन राणा और अन्य सिपाही शामिल रहे।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर