बरेली

फरीदपुर पुलिस ने दबोचा बाइक चोर गिरोह, तीन आरोपियों से 6 मोटरसाइकिलें बरामद

फरीदपुर पुलिस ने बुधवार को एक शातिर बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल चोरी कर उनके इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने का काम कर रहे थे। इनके कब्जे से 6 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं।

2 min read
Jun 18, 2025
फरीदपुर पुलिस ने दबोचा बाइक चोर गिरोह (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। फरीदपुर पुलिस ने बुधवार को एक शातिर बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल चोरी कर उनके इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने का काम कर रहे थे। इनके कब्जे से 6 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी फरीदपुर के रेशम बाग अंडरपास के पास से हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की बाइकों के साथ हाईवे किनारे खड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदपुर पुलिस ने फरीदपुर के मोहल्ला भूरे खां गौटिया निवासी सुहैल पुत्र वली उल्ला, इमरान पुत्र अशरफ और बदायूं के बिनावर नई बस्ती निवासी अयान पुत्र आले हसन को गिरफ्तार किया है। तीनों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। पुलिस के मुताबिक अयान पेशे से बाइक मैकेनिक है। वह चोरी की बाइकों के इंजन नंबर घिसकर नकली नंबर उकेरता था और फिर उन्हें बेचने में मदद करता था। बाकी दोनों साथी बाइक चोरी में उसका साथ देते थे।

आरोपियों से 6 बाइक बरामद

इन आरोपियों से पुलिस ने 6 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी काफी समय से इस धंधे में लगे थे और चोरी की बाइकों के पार्ट्स तक अलग-अलग करके बेच देते थे। खास बात यह है कि बरामद बाइकों के इंजन और चेचिस नंबर या तो मिटाए गए हैं या नकली नंबर डाले गए हैं, जिससे कोई पकड़ में न आ सके।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी थानों में इनके खिलाफ बाइक चोरी के केस चल रहे हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में ये शामिल

आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली टीम में फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम, उप निरीक्षक लोकेश तोमर, राहुल पंवार और कांस्टेबल भानू, अजय तोमर, विनय यादव, पवन कुमार, मेघश्याम व प्रांजय निर्वाल शामिल रहे।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर