बरेली

जुआरियों ने किया पुलिस टीम पर हमला, दरोगा की वर्दी फाड़ी, दो पुलिसकर्मी घायल

प्रेमनगर क्षेत्र में दीपावली की रात पुलिस टीम पर जुआरियों ने हमला कर दिया। गुरुवार की रात को, जब पुलिस टीम ने बांके की छावनी में लोगों को जुआ खेलने से रोकने की कोशिश की, तो वहां मौजूद भीड़ ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Nov 01, 2024

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में दीपावली की रात पुलिस टीम पर जुआरियों ने हमला कर दिया। गुरुवार की रात को, जब पुलिस टीम ने बांके की छावनी में लोगों को जुआ खेलने से रोकने की कोशिश की, तो वहां मौजूद भीड़ ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दरोगा शुभम कुमार और सिपाही मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए, और भीड़ ने दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी। घटना के बाद पुलिस ने 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरोगा शुभम को पीटा, वर्दी फाड़ी

भीड़ के गुस्से का सामना कर रही पुलिस टीम प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार अपनी टीम के साथ बांके की छावनी के होली चौक पर पहुंचे थे, जहां 30-40 लोगों की भीड़ जमा थी। दरोगा ने लोगों को जुआ बंद करने और अपने घर जाने के लिए कहा, लेकिन इस पर अशोक समेत कुछ लोगों ने उनसे अभद्रता की। मामला और बिगड़ते हुए हिंसक रूप ले लिया, और कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पुलिस पर हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज

डंडों से हमला, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल घटना के दौरान धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार समेत 20-25 अज्ञात लोगों ने मिलकर पुलिस पर डंडों से हमला किया। इस हमले में दरोगा शुभम कुमार और सिपाही मनीष घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई की, आरोपियों की तलाश जारी घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Published on:
01 Nov 2024 08:59 pm
Also Read
View All
गरीबों को सस्ते दामों में लक्जरी कॉलोनी में घर देगा बीडीए, पीलीभीत रोड पर 267 हेक्टेयर में विकसित होगी टाउनशिप, 300 करोड़ से भूमि अधिग्रहण शुरू

राजेश हत्याकांड: एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने घेरा एसएसपी दफ्तर

बरेली की इस दुकान में ब्रांडेड के नाम पर बिक रहे थे नकली जूते, ऐसे खुला फ्रॉड का राज, दुकान मालिक गिरफ्तार

बरात में हर्ष फायरिंग… युवक के माथे में लगी गोली, अस्पताल में मौत, पुलिस ने रातभर खंगाले सीसीटीवी फुटेज

फर्जी डिग्री बांटने में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन जाफरी व स्टाफ पर मुकदमा, बिना मान्यता डी-फार्मा एडमिशन का मामला

अगली खबर