बरेली

सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष और भूमाफिया संजय राणा पर गुंडा एक्ट, जल्द जिला बदर की तैयारी

जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बारादरी थाना क्षेत्र के चर्चित सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा और कुख्यात भूमाफिया संजय राणा पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब दोनों को जिला बदर करने की तैयारी कर रही है।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025
अविनाश मिश्रा और संजय राणा (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बारादरी थाना क्षेत्र के चर्चित सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा और कुख्यात भूमाफिया संजय राणा पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब दोनों को जिला बदर करने की तैयारी कर रही है।

सपा नेताओं पर लगातार विवादों के आरोप

फरीदपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी अविनाश मिश्रा मौजूदा समय में सिविल लाइंस क्षेत्र में रह रहा है। छात्र राजनीति से सक्रिय अविनाश पर मारपीट और रंगदारी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। उसका भाई समर्थ मिश्रा, जो सपा के जिला उपाध्यक्ष हैं, कैंट विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। हाल ही में कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत की पिटाई कांड में समर्थ और अविनाश दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

गोलीकांड के आरोपी का भाई है संजय राणा

संजय नगर निवासी संजय राणा कुख्यात भूमाफिया राजीव राणा का भाई है। राजीव राणा पीलीभीत बाईपास गोलीकांड का मुख्य आरोपी था। प्लॉट विवाद में खुलेआम चली गोलियों का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था। इस घटना ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे और तत्कालीन एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का तबादला भी हुआ था। इस मामले में राजीव और संजय समेत कई लोगों को भूमाफिया घोषित किया गया था।

पुलिस का सख्त रुख

थाना प्रभारी बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि अविनाश मिश्रा और संजय राणा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। दोनों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। जल्द ही इन्हें जिला बदर करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर