बरेली

गुंडों ने प्रापर्टी डीलिंग के आफिस में की थी दरोगा के बेटे की पीट पीटकर हत्या, एसओजी ने बुलाया था

विपिन गुप्ता के गुलाबनगर स्थित आफिस में बंद करने के बाद पीट पीटकर दरोगा के बेटे अमन उर्फ बिट्टू की हत्या की गई थी। हत्या की पूरी साजिश मुखबिरी से जुड़ी हुई है। सूत्रों के मुताबिक अमन एसओजी और पुलिस को विपिन गुप्ता की मुखबिरी करता था। पीलीभीत बाईपास पर हुये गोलीकांड में विपिन का नाम आया था। एसओजी ने पुलिस लाइन में अमन को बुलाया था।

2 min read
Jul 15, 2024
अमन | फाइल फोटो

बरेली। विपिन गुप्ता के गुलाबनगर स्थित आफिस में बंद करने के बाद पीट पीटकर दरोगा के बेटे अमन उर्फ बिट्टू की हत्या की गई थी। हत्या की पूरी साजिश मुखबिरी से जुड़ी हुई है। सूत्रों के मुताबिक अमन एसओजी और पुलिस को विपिन गुप्ता की मुखबिरी करता था। पीलीभीत बाईपास पर हुये गोलीकांड में विपिन का नाम आया था। एसओजी ने पुलिस लाइन में अमन को बुलाया था। वहां से निकलने के बाद अमन को विपिन गुप्ता और उसके गुंडों ने पकड़कर अपने आफिस में बंद कर लिया। थाना इज्जतनगर में राम गुज्जर, पवन कुमार, विपिन गुप्ता, जतिन, पियूष शंखधार व अज्ञात के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

टेंपो में लादकर इज्जतनगर में नाले में फेंका, हादसा दिखाने की कोशिश

बारादरी में नवादा शेखान की रहने वाले दरोगा सुनील कुमार की पत्नी शोभा ने बताया कि शनिवार को मेरे बेटे अमन ने मुझे बताया था कि भमोरा में कोहली गांव के राम गुज्जर के साथ पुलिस लाइन जार रहा हूं। वहां एसओजी वालों ने बुलाया है। रात करीब दस बजे इज्जतनगर में लक्ष्मीनगर के रहने वाले पवन ने मुझे काल करके कहा कि आंटी आप गढ़ी पुलिस चौकी पर आ जाओ। जवाहर बारातघर के पास विपिन गुप्ता का प्रापर्टी डीलिंग का आफिस है। वहीं अमन को बंद कर पीटा जा रहा है। वहां जतिन, पियूष शंखधार दो तीन अज्ञात लोग थे। उन्होंने ही पीट-पीटकर मेरे बेटे की हत्या की है।

लात घूंसों से पीटकर किया बेहोश, नाले में फेंका
विपिन गुप्ता ने अमन को पुलिस से मुखबिरी करने के आरोप में लात घूंसों से पीटा। उसके पेट में कई लातें मारीं। सिर में एक डंडा मारा। उसके बेहोश होने के बाद उसे नाले में फेंक दिया। प्लाट मालिक ने इसका विरोध किया। कहा कि इसे यहां से ले जाओ। इसके बाद एक टेंपों में लादकर अमन को इज्जतनगर में जीएन सिटी के पास फेंक दिया। शोभा ने अमन के दोस्त पवन और राम गुज्जर केा फोन मिलाया, लेकिन दोनों ने काल रिसीव नहीं की। वह रात भर भटकती रहीं। रविवार को पुलिस ने शव बरामद करने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम कराया। सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि इज्जतनगर थाने में तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जायेगी।

किला पुलिस को दे चुके थे तहरीर, पवन के पास मिली बुलट और मोबाइल
मृतक अमन की मां शोभा ने बताया कि शनिवार रात को ही इसकी शिकायत किला पुलिस से की थी। पुलिस ने कहा कि मदद करेंगे, लेकिन मेरे बेटे को ढूंढने की कोशिश नहीं की। किला पुलिस ने विपिन गुप्ता केा बचाने में लगी रही। रात करीब तीन बजे ढूंढती हुईं शोभा पवन के घर पहुंची। पवन के पास अमन का मोबाइल और बुलट मिली। हालांकि किला पुलिस ने पवन को हिरासत में ले लिया था। लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं की। पुलिस हत्या के मामले को मोड़ देकर हादसा दिखाने की कोशिश में लगी रही।

Updated on:
15 Jul 2024 07:47 pm
Published on:
15 Jul 2024 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर