बरेली

हिन्दू संगठनों ने किया भोजीपुरा थाने का घेराव, छात्रा की 24 घंटे में बरामदगी न होने पर मां करेगी आत्महत्या

पहृत छात्रा को भोजीपुरा पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी। इसके विरोध में गुरुवार शाम को हिंदू संगठनों ने भोजीपुरा थाने का घेराव कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

less than 1 minute read
Jul 25, 2024

बरेली। अपहृत छात्रा को भोजीपुरा पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी। इसके विरोध में गुरुवार शाम को हिंदू संगठनों ने भोजीपुरा थाने का घेराव कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रा की मां ने कहा कि अगर उनकी बेटी की 24 घंटे में बरामद नहीं हुई तो वह थाने में ही आत्मदाह कर लेंगी।

लव जिहाद में फंसा कर किया छात्रा का अपहरण

 भोजीपुरा के एक गांव की बीएससी में पढ़ने वाली छात्रा 13 जुलाई को कोचिंग पढ़ने जा रही थी।तभी गांव का रहने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे अगवा करके ले गया। पुलिस ने तीन दिन बाद यानि 16, जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की। छात्रा के परिजनों व हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करना फिर तहरीर बदलवाना और छात्रा को खोजने की कोशिश नहीं करना यह सवाल भोजीपुरा पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

भीड़ पहुंची थाने, एसपी के समझाने पर माने लोग

हिंदू संगठनों को जानकारी हुई कि थाने में एसपी नार्थ मुकेश चन्द्र मिश्रा व सीओ हाइवे नितिन कुमार मौजूद हैं।भीड़ ने आज बृहस्पतिवार की शाम आठ बजे भोजीपुरा थाने का घेराव कर लिया और प्रर्दशन किया। लड़की की मां ने उपनिरीक्षक रिंकू कुमार पर  आरोपी युवक के परिजनों से मोटा रुपया लेकर मदद करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत एसपी नार्थ से।अपनी बात कहते कहते लड़की की मां बेहोश हो गई।सीओ हाइवे ने भीड़ को बमुश्किल समझाया तो भीड़ मानी। हिंदू संगठन के नेताओं ने छात्रा को बरामद करने व दरोगा रिंकू कुमार पर कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान हिंदू संगठन के अर्जुन सिंह यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल विवेक गंगवार,अगेंद्र सिंह गांधी, सतेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा, नरेन्द्र पाल गंगवार, वीरेंद्र पाल आदि सैकड़ों की तादाद मे रहे।

Published on:
25 Jul 2024 10:09 pm
Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर