जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गांधी उद्यान रोड स्थित प्रभा टॉकीज चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
बरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गांधी उद्यान रोड स्थित प्रभा टॉकीज चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद हाय-हाय” जैसे नारे लगाए।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष ठाकुर सर्वेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहलगाम में हुआ हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सीधा उदाहरण है, और ऐसे हमलों का करारा जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देने वाला राष्ट्र घोषित किया जाए और उससे सभी प्रकार के द्विपक्षीय संबंध समाप्त किए जाएं।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपना समर्थन दर्ज कराया। कई व्यापारियों और नागरिकों ने प्रदर्शन में भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना था कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देना जरूरी हो गया है। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष शिवांश ठाकुर ने कहा उन लोगों ने धर्म पूछ के मारा था और हम धर्म बता के मारेंगे। पहले बताएँगे की हम हिंदू है और फिर उन आतंकवादियों को मारेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू युवा वाहिनी के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल रहे। इनमें शिवांश ठाकुर (जिलाकोषाध्यक्ष), शुभम ठाकुर (जिला मंत्री), अजय चौहान (मीडिया प्रभारी), छोटू ठाकुर,दीपक चौहान, शिवेन्द्र ठाकुर, जेपी यादव, मुकेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी रहीं, तो पूरे देश में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा और भी व्यापक आंदोलन चलाए जाएंगे।