बरेली

IMD Latest Update: यूपी में छिटपुट बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

UP Weather: यूपी में होली पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। आईए आपको बताते हैं क्या कहता है मौसम विभाग।

2 min read
Mar 13, 2025

UP Rain: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी में 13 से 16 मार्च और पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च के बीच छिटपुट बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, पंजाब और हरियाणा के लिए भी मौसम अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में बारिश और आंधी का अलर्ट (IMD Latest Update)

प्रदेश में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। झांसी में तापमान बढ़ रहा है, जिससे वहां गर्मी का असर तेज होता जा रहा है। हालांकि, गुरुवार से कई जिलों में मौसम में बदलाव आएगा, जब तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यह बारिश अगले दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

किन इलाकों में है बारिश की संभावना?

यूपी के पश्चिमी हिस्सों में 13 से 16 मार्च तक और पूर्वी इलाकों में 15 और 16 मार्च को तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं, जबकि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और औरैया में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। इसी तरह बिजनौर, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

Updated on:
15 Mar 2025 05:13 pm
Published on:
13 Mar 2025 05:20 pm
Also Read
View All
सीएम योगी के दौरे पर बरेली में कड़ा ट्रैफिक बंदोबस्त, दो दिन तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद, पुराने रोडवेज से भी बसों के संचालन पर रोक

राजश्री मेडिकल कॉलेज में फर्जी एडमिशन कर डेढ़ करोड़ वसूले, छात्रों का हंगामा और प्रदर्शन

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लिखवा रहा फर्जी मुकदमे, लोधी समाज की महिलाओं और युवकों ने लखनऊ में की सड़कें जाम, प्रदर्शन और नारेबाजी

डीएम की मॉनिटरिंग का असर: जनसुनवाई में बरेली की धमाकेदार एंट्री, नवंबर में प्रदेश में चौथी रैंक

गूगल की खोज ने डुबो दिए लाखों! ठेकेदार ने अल्ट्राटेक कंपनी समझकर कर दी सीमेंट की बोरियों की पेमेंट, फिर हुआ ये…

अगली खबर