बरेली

रुपये न देने से ससुरालियों ने महिला का कराया गर्भपात, पति समेत 7 पर एफआईआर

थाना क्योलड़िया क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने अमानवीय अत्याचार किया।

2 min read
Dec 13, 2024

बरेली। थाना क्योलड़िया क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने अमानवीय अत्याचार किया। पीड़िता मंजू ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

शादी के बाद से ही ससुरालिया करने लगे रुपयों के लिए प्रताड़ित

पीलीभीत जिले के ग्राम फुलवईया की रहने वाली मंजू ने बताया कि 23 अप्रैल 2016 को उसकी शादी लीलाम्बर पुत्र कुम्भकरण निवासी गुलड्याई थाना क्योलड़िया से हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था। पति लीलाम्बर, ससुर कुम्भकरण, जेठ मुन्ना लाल, देवर लोकेश, जेठानी शशि देवी और देवरानी पल्लवी लगातार दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

पति, देवर और सास-ससुर ने की महिला के साथ मारपीट

पीड़िता ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे के करीब, उसके पति लीलाम्बर ने शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर सभी ससुराल वालों ने उसे घर में बंद कर डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। जब पीड़िता ने अपने मायके वालों को फोन कर मदद मांगी, तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की।

परिजनों के बातों में आकर पति बना रहा तलाक का दबाव

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति अब जबरन तलाक लेने का दबाव बना रहा है, जबकि वह अपने वैवाहिक जीवन को बचाना चाहती है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लीजिए और मामले की जांच शुरू करती है। वहीं मंजू ने यह भी आरोप लगाया कि तीन महीने पहले, जब वह दो माह की गर्भवती थी, उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे एक निजी अस्पताल में जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया। और जबरन उसका गर्भपात करा दिया।

Also Read
View All
गरीबों को सस्ते दामों में लक्जरी कॉलोनी में घर देगा बीडीए, पीलीभीत रोड पर 267 हेक्टेयर में विकसित होगी टाउनशिप, 300 करोड़ से भूमि अधिग्रहण शुरू

राजेश हत्याकांड: एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने घेरा एसएसपी दफ्तर

बरेली की इस दुकान में ब्रांडेड के नाम पर बिक रहे थे नकली जूते, ऐसे खुला फ्रॉड का राज, दुकान मालिक गिरफ्तार

बरात में हर्ष फायरिंग… युवक के माथे में लगी गोली, अस्पताल में मौत, पुलिस ने रातभर खंगाले सीसीटीवी फुटेज

फर्जी डिग्री बांटने में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन जाफरी व स्टाफ पर मुकदमा, बिना मान्यता डी-फार्मा एडमिशन का मामला

अगली खबर