जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एसडीएम और तहसीलदारों के कार्यक्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार, बीसलपुर के एसडीएम महिपाल सिंह को सदर
पीलीभीत। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एसडीएम और तहसीलदारों के कार्यक्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार, बीसलपुर के एसडीएम महिपाल सिंह को सदर तहसील का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो देवेंद्र सिंह की जगह लेंगे। देवेंद्र सिंह को फिलहाल कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।
अजीत कुमार सिंह पूरनपुर और नागेंद्र पांडे बीसलपुर के नए एसडीएम
इसके साथ ही, नागेंद्र पांडेय को बीसलपुर का एसडीएम बनाया गया है, जबकि मयंक गोस्वामी को अमरिया तहसील का एसडीएम नियुक्त किया गया है। अजीत कुमार सिंह को पूरनपुर तहसील का एसडीएम बनाया गया है और ऋषिकांत राजवंशी को कलीनगर तहसील का एसडीएम बनाया गया है।
पीलीभीत सदर और अमरिया के तहसीलदार भी बदले
तहसीलदारों में भी बदलाव किया गया है। राम ऋषि रमन को अमरिया तहसील का तहसीलदार नियुक्त किया गया है, जबकि अर्ची गुप्ता को सदर तहसील का तहसीलदार बनाया गया है। यह सभी बदलाव प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और शासन की नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से किए गए हैं।