बरेली

यूपी में वसूली के लिए नेशनल हाईवे पर पास पास बना दिए दो टोल प्लाजा, नितिन गडकरी से शिकायत करेंगे ये सांसद

बरेली में एनएचएआइ ने नियमों की अनदेखी करते हुए 45 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा बना दिए हैं। इससे वाहन चालकों को अधिक धनराशि वहन करनी पड़ रही है।

less than 1 minute read
Sep 10, 2024

बरेली।बरेली में एनएचएआइ ने नियमों की अनदेखी करते हुए 45 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा बना दिए हैं। इससे वाहन चालकों को अधिक धनराशि वहन करनी पड़ रही है। समाजवादी पार्टी से आंवला लोकसभा सीट के सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि वह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर शिकायत करेंगे।

एक टोल से दूसरा टोल होना चाहिए 60 किमी

नियमों के अनुसार हाईवे पर एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, लेकिन बरेली में फरीदपुर से पहले एक टोल प्लाजा बना है, जबकि दूसरा टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी में बनाया गया, जिसकी दूरी 45 किलोमीटर से कम है। इससे वाहन चालकों को 15 किलोमीटर पहले ही टोल का शुल्क अदा करना होता है।

जिला विकास समन्वय समिति के सामने भी मुद्दा उठा चुके हैं सांसद

आंवला सांसद नीरज मौर्य ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में इसको प्रमुखता से उठाया और कहा कि एनएचएआइ के अधिकारी मनमानी करते हुए वाहन चालकों से शुल्क वसूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नितिन गडकरी को इससे संबंधित पत्र सौंपा जाएगा, जिससे कि इसमें सुधार किया जा सके।

Published on:
10 Sept 2024 10:07 am
Also Read
View All
दिनदहाड़े हुई लूट को प्रेमनगर पुलिस ने बनाया छिनैती, धाराओं की मिनिमाइजेशन की जांच में फंसे इंस्पेक्टर

शादी के एक दिन पहले लापता हुआ दूल्हा, देर रात पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, फिर हुआ ये…

कागजों में चमकता गांधी उद्यान: फाउंटेन ठप, करोड़ों हजम कर गए जिम्मेदार, अफसरों ने मूंदी आंखें, अब जाकर ठेकेदार को थमाया नोटिस

आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

अगली खबर