बरेली

कमाई के लिए की शादी: बीवी को बना दिया नौकरी का जरिया, 4 लाख और 10 तोला सोना भी हड़पा, एसएसपी ने कराई एफआईआर, जाने पूरा मामला

बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म, फर्जी शादी और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Jul 08, 2025

बरेली। बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म, फर्जी शादी और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बारादरी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहसिन पुत्र बुन्दन खान उनके घर आता-जाता था। आपसी विश्वास का फायदा उठाकर मोहसिन ने शादी का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब शादी की बात कही गई तो वह टालता रहा।

4 लाख रुपये और 10 तोला सोना और सैलरी हड़पने का आरोप

पीड़िता के अनुसार परिजनों को मामले की जानकारी होने पर मोहसिन ने 12 जुलाई 2023 को परिजनों के साथ मिलकर धोखे से शादी रचाई। शादी के बाद चार लाख रुपये नकद और 10 तोले सोना लेकर ससुराल ले गया। वहीं, शादी के दूसरे दिन से ही सास, ससुर, जेठ व ननदों ने दहेज को लेकर ताने देने शुरू कर दिए। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे नौकरी करने भेजने का दबाव बनाया और पति मोहसिन उसे पंजाब ले गया, जहां एक कैफे में सेल्सगर्ल की नौकरी दिलाई गई। पीड़िता वहां प्रतिमाह 20 हजार रुपये कमाने लगी, जिसे पति और ससुराल वाले हड़पते रहे।

मारपीट कर महिला को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

महिला के अनुसार वह काम करते-करते बीमार हो गई और कुछ दिन के लिए बरेली लौटकर ससुराल आई। लेकिन 2 मई 2025 को शाम करीब छह बजे ससुराल में सभी आरोपितों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। पति ने कहा कि शादी पैसे कमवाने के लिए की थी, न कि घर में रखने के लिए। इसके बाद सभी ने मिलकर धक्के देकर घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से मिलकर शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर