बरेली

मौलाना तौकीर पलटे, पैदल मार्च रद्द, बरेली में 47 सौ जवान उतरे सड़कों पर, एसएसपी बोले कानून से खिलवाड़ तो मिलेगी जेल की हवा

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा 26 सितंबर को नमाज-ए-जुमा के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालने की घोषणा पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। नवरात्र, दुर्गा पूजा और उर्स जैसे त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। देर रात आईएमसी पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और मौलाना तौकीर अब राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन व्यक्तिगत रूप से प्रेषित करेंगे।

less than 1 minute read
Sep 26, 2025

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा 26 सितंबर को नमाज-ए-जुमा के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालने की घोषणा पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। नवरात्र, दुर्गा पूजा और उर्स जैसे त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। देर रात आईएमसी पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और मौलाना तौकीर अब राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन व्यक्तिगत रूप से प्रेषित करेंगे।

आईएमसी पदाधिकारियों ने की अपील

आईएमसी प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “शहर में अमन-ओ-अमान और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इसी कारण इस्लामिया मैदान में किसी तरह का जमावड़ा नहीं होगा। सभी लोग नमाज अदा करने के बाद सीधे अपने-अपने घर लौट जाएं।”
डॉ. नफीस और नदीम खां समेत पदाधिकारियों ने जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति जुलूस की शक्ल में इकट्ठा न हो।

पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद प्रशासन कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को पुलिस और पीएसी के 47 सौ जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा का जिम्मा पांच एडिशनल एसपी और 13 सीओ संभालेंगे। जगह-जगह सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि जनपद में धारा 163 लागू है, बिना अनुमति कोई भी आयोजन नहीं होगा। महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिशन शक्ति के तहत पैदल मार्च कर सुरक्षा का संदेश भी दिया गया।

SSP ने दी सख्त चेतावनी

एसएसपी अनुराग आर्य नेकहा कि प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण प्रदर्शन निरस्त कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति जुलूस निकालने की कोशिश करेगा तो उसकी वीडियोग्राफी कराकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक, बरेली में 27 मकानो को नहीं तोड़ पाएगा नगर निगम, जाने कब तक है रोक

गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

अगली खबर