नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला किया है।
बरेली। नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला किया है। यह रूट डायवर्जन मंगलवार सुबह 8 बजे से देर रात 2 बजे तक लागू रहेगा। इन घंटों के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर होते हुए बड़ा बाईपास से ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेंगे।
देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी और बड़े बाईपास के माध्यम से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर से बदायूं जाने वाले वाहन झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा होते हुए बदायूं पहुंचेंगे।
एसपी ट्रैफिक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए हैं।
सीबीगंज: झुमका तिराहा
इज्जतनगर: विलवा, विल्यशाम और लालपुर गांव कट
बिथरीचैनपुर: नवदिया झादा और इनवर्टिस तिराहा
कैंट क्षेत्र: बुखारा मोड़
सुभाषनगर: रामगंगा तिराहा
ये वाहन फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाईपास, विल्यधाम, विल्वा, झुमका तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
नोट: रूट डायवर्जन के दौरान शहर में केवल आवश्यक वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।