बरेली

अब 40 मिनट में पहुंचेंगे बरेली से बदायूं, हाईवे के लिए1527 करोड़ रुपये स्वीकृत, गौसगंज क्रॉसिंग पर जाम से मिलेगी राहत

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदायूं से बरेली तक फोरलेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

2 min read
Oct 18, 2024

बरेली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदायूं से बरेली तक फोरलेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा, जिससे बरेली से मथुरा तक यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एनएचएआई के अधिकारियों ने छह महीने के भीतर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है।

गौसगंज क्रॉसिंग पर जाम से राहत

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में गौसगंज क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही बाईपास का निर्माण किया जाएगा। एनएच-24 को बुखारा रोड से जोड़ने वाले इस बाईपास की चौड़ाई सात मीटर होगी, जिस पर लगभग 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पीडब्ल्यूडी ने इस योजना को लखनऊ मुख्यालय भेजा है और जल्द ही बजट जारी होने की उम्मीद है।

जमीन अधिग्रहण का काम पहले ही हो चुका

बरेली-बदायूं फोरलेन परियोजना के लिए दो साल पहले ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसमें बरेली और बदायूं के 70 गांवों की 118 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई थी, लेकिन बजट की मंजूरी में देरी होने के कारण काम रुका हुआ था। अब बजट स्वीकृत होने के बाद काम तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

ओवरब्रिज निर्माण में होगी आसानी

फरीदपुर में पीतांबरपुर क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है, और अब ट्रैफिक को गौसगंज रेलवे क्रॉसिंग से होकर निकाला जा रहा है। बाईपास की स्थिति खराब होने के कारण वहां हादसे भी हो रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से बाईपास के निर्माण की मांग की थी, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने 22 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लखनऊ भेज दिया है।

भविष्य की योजनाएं

बरेली-मथुरा फोरलेन परियोजना के अंतर्गत एनएचएआई भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस राजमार्ग को छह लेन बनाने की योजना भी बना रही है। अभी के लिए फोरलेन निर्माण होगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे छह लेन में तब्दील कर दिया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर