बरेली

ऑपरेशन क्लीन 3.0: बरेली में अवैध शराब की सबसे बड़ी खेप नष्ट, पुलिस ने 3.50 लाख लीटर जमीन में बहाई

अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी को खत्म कर दिया। हाफिजगंज में दर्ज केस के तहत बरामद 3.50 लाख लीटर हरियाणा मार्का अवैध शराब को अदालत के आदेश पर नष्ट कर दिया गया।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
अवैध शराब नष्ट करती टीम व मौके पर मौजूद अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी को खत्म कर दिया। हाफिजगंज में दर्ज केस के तहत बरामद 3.50 लाख लीटर हरियाणा मार्का अवैध शराब को अदालत के आदेश पर नष्ट कर दिया गया।

सख्त निगरानी में हुई पूरी कार्रवाई

2018 में हाफिजगंज पुलिस ने भारी मात्रा में नकली हरियाणा मार्का शराब पकड़ी थी, जो पिछले छह साल से थाने के मालखाने में जमा थी। अब कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन की देखरेख में इसे सिथरा पेट्रोल पंप के पास खुदवाए गए गड्ढे में बहाकर नष्ट किया गया। सोमवार को नायब तहसीलदार नवाबगंज की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी, सीओ नवाबगंज गौरव सिंह और थाना प्रभारी पवन कुमार की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई ताकि भविष्य में किसी तरह की गड़बड़ी का सवाल न उठे।

ऑपरेशन क्लीन 3.0 के तहत हुई कार्रवाई

पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई एसएसपी बरेली के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन क्लीन 3.0 का हिस्सा थी। हाफिजगंज पुलिस ने मा. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद विनिष्टीकरण प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारी की थी। पुलिस का कहना अवैध शराब पर किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। जिले में ऐसे मामलों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Also Read
View All
कागजों में चमकता गांधी उद्यान: फाउंटेन ठप, करोड़ों हजम कर गए जिम्मेदार, अफसरों ने मूंदी आंखें, अब जाकर ठेकेदार को थमाया नोटिस

आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अगली खबर