बरेली

भाजपा विधायक के करीबी प्रॉपर्टी डीलर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने मामला

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ और धमकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा विधायक के करीबी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश गुप्ता और उनके दोस्त रोहित कक्कड़ ने युवतियों के साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

less than 1 minute read
Oct 23, 2025

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ और धमकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा विधायक के करीबी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश गुप्ता और उनके दोस्त रोहित कक्कड़ ने युवतियों के साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की पूरी कहानी हैरान कर देने वाली है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को वह अपनी सहेली के साथ शील चौक पर ढोसा खाने गई थी। यह दोनों अक्सर वहां जाती रहती हैं, इसलिए ढोसा बनाने वाले उन्हें पहचानते हैं। इसी बीच दिनेश गुप्ता और रोहित कक्कड़ वहां मौजूद थे। युवतियों के जाने के बाद आरोपियों ने उन्हें बुलेट से पीछा किया और ढोसे के पैसे को लेकर विवाद खड़ा किया।

पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने सलेक्शन प्वाइंट तक उनका पीछा किया और छेड़छाड़ करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन तब भी दोनों युवतियों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर