बरेली

सड़कों पर जला पाकिस्तान का पुतला और गूंज उठा ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, फूटा लोगों का गुस्सा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बरेली में लोगों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला। नाथनगरी सुरक्षा समूह के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सेठ दामोदरदास पार्क में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। 

less than 1 minute read
Apr 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बरेली में प्रदर्शन

Pahalgam Terrorist Attack: प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हमला इंसानियत के खिलाफ बताया 

संगठन के महामंत्री दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला बेहद कायराना और अमानवीय है। जिस तरह से टूरिस्टों से धर्म पूछ कर उन्हें मौत के घाट उतारा गया, वह न केवल इंसानियत के खिलाफ है बल्कि देश की एकता पर भी हमला है। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठनों और उन्हें समर्थन देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

आतंकवाद समर्थित देश के खिलाफ हो कार्रवाई 

गुप्ता ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति को और प्रभावशाली तरीके से लागू करे और देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाए। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को मुंहतोड़ जवाब नहीं मिलेगा, तब तक इस तरह की घटनाएं रुकेंगी नहीं।

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था।

Also Read
View All
आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट हाईजैक! फर्जी साइट बनाकर लाखों छात्रों से साइबर ठगी की साजिश, फिर हुआ ये…

अगली खबर