बरेली

आवारा कुत्ते के घाव चाटने से बच्चे के शरीर में फैला रेबीज, एक माह बाद इलाज के दौरान मौत, जाने मामला

एक मासूम की मौत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दो साल का अदनान खेलते समय एक महीने पहले चोटिल हुआ था। उसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उसके घाव को चाट लिया। परिजनों ने घटना को मामूली समझकर अनदेखा कर दिया, लेकिन लापरवाही मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गई।

less than 1 minute read
Aug 19, 2025
कुत्ता नर या मादा, पालतू हैं या आवारा, अब शिक्षक रखेंगे हिसाब ( प्रतीकात्मक फोटो )

बदायूं। एक मासूम की मौत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दो साल का अदनान खेलते समय एक महीने पहले चोटिल हुआ था। उसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उसके घाव को चाट लिया। परिजनों ने घटना को मामूली समझकर अनदेखा कर दिया, लेकिन लापरवाही मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गई।

सहसवान क्षेत्र के गांव सुजातगंज बेला में 2 वर्षीय अदनान की शनिवार को तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। वह पानी देखकर डरने लगा और अजीब हरकतें करने लगा। हालत गंभीर होते ही परिवारजन उसे सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

गांव के लोगों का कहना है कि अगर परिजन तुरंत बच्चे को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवा देते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में भय और अफसोस का माहौल है। लोग अब सतर्क हो गए हैं और बच्चों को लेकर अधिक एहतियात बरतने की बात कर रहे हैं।

सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी ने बताया कि यह घटना इस बात की गम्भीर चेतावनी है कि कुत्ते का काटना ही नहीं, बल्कि घाव को चाटना भी रेबीज का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा यदि किसी को कुत्ता, बिल्ली या बंदर काट ले या घाव को चाट ले, तो तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाना बेहद जरूरी है। छोटी सी अनदेखी भी जानलेवा साबित हो सकती है।

Also Read
View All
अयोध्या-काशी मथुरा के बाद नाथ नगरी में पर्यटकों की ऐतिहासिक बाढ़, योगीराज में बरेली बना धार्मिक टूरिज्म का पावरहाउस

फर्जी ट्रेडिंग फर्मों और आधार-पैन की चोरी से करोड़ों का काला खेल, बरेली में हवाला नेटवर्क बेनकाब, दो गिरफ्तार

अवैध प्लॉटिंग पर बीडीए का जीरो टॉलरेंस, भोजीपुरा में कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 5 बीघा में फैला अवैध निर्माण ध्वस्त

चाय की दुकान पर अचानक टूटी सांसों की डोर… हार्ट अटैक से गिरे दरोगा, सीपीआर देते रहे सिपाही, नहीं बची जान

80 प्रत्याशियों की आज अग्निपरीक्षा… बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर, 2736 मतदाता करेंगे भविष्य तय

अगली खबर