बरेली

सपा नेताओं पर रंगदारी और धमकी के गंभीर आरोप, व्यापारियों का कोतवाली पर प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

सपा कार्यालय के बाहर एक कंप्यूटर व्यापारी के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला गरमाता जा रहा है। रविवार को घायल व्यापारी श्याम कृष्ण के समर्थन में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने सपा नेताओं समर्थ मिश्रा, अविनाश मिश्रा और अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराते हुए जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
कोतवाली में खड़े व्यापारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सपा कार्यालय के बाहर एक कंप्यूटर व्यापारी के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला गरमाता जा रहा है। रविवार को घायल व्यापारी श्याम कृष्ण के समर्थन में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने सपा नेताओं समर्थ मिश्रा, अविनाश मिश्रा और अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराते हुए जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

श्याम कृष्ण ने आरोप लगाया कि उनका मकान सिविल लाइंस क्षेत्र में सपा कार्यालय से सटा हुआ है। सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और उनके समर्थक लगातार घर खाली करने का दबाव बना रहे थे। व्यापारी के अनुसार पार्टी कार्यालय का विस्तार करने के नाम पर पहले धमकियां दी गईं और फिर 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई।

पीड़ित ने बताया कि 24 जुलाई की शाम चार बजे के आसपास उन्होंने स्कूटी अपने घर के सामने गली में खड़ी की थी। तभी एक वाहन का हूटर बजा और जब वे बाहर निकले, तो देखा कि वाहन में बैठा व्यक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं को स्कूटी क्षतिग्रस्त करने का इशारा कर रहा था। जब उन्होंने विरोध किया, तो जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने समर्थ मिश्रा, अविनाश मिश्रा और बृजेश श्रीवास्तव को मारपीट का निर्देश दिया।

व्यापारी के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया और बुरी तरह पीटा। इस हमले से उनका परिवार दहशत में है। श्याम कृष्ण ने कोतवाली में शिवचरन कश्यप, समर्थ मिश्रा, अविनाश मिश्रा और बृजेश श्रीवास्तव के खिलाफ रंगदारी मांगने, धमकी देने और मारपीट करने के आरोप में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली अमित कुमार पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर