बरेली

एसपी सिटी ने परेड में ली सलामी, पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, वर्दी, फिटनेस और अनुशासन पर दिया जोर

एसपी सिटी मानुष पारीक ने मंगलवार सुबह रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों की वर्दी, फिटनेस और अनुशासन की जांच की। इसके साथ ही परेड में ड्रिल अभ्यास भी कराया गया।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
एसपी सिटी ने परेड की सलामी के बाद किया पुलिस लाइन को निरीक्षण (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मंगलवार सुबह रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों की वर्दी, फिटनेस और अनुशासन की जांच की। इसके साथ ही परेड में ड्रिल अभ्यास भी कराया गया।

पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी पहनने और टर्नआउट बेहतर रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि लोगों के सामने अनुशासन और जिम्मेदारी से पेश आने पर ही बनती है। हर जवान को ड्यूटी के दौरान अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।

पुलिस लाइन का किया दौरा

परेड के बाद एसपी सिटी ने पुलिस लाइन परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरआई कार्यालय, शस्त्रागार, स्टोर, परिवहन शाखा समेत कई विभागों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से कामकाज की जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई और रजिस्टरों के रख-रखाव को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

जवानों ने दिखाई तत्परता

निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस लाइन को एक अनुशासित और कार्यकुशल यूनिट के तौर पर पेश करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जवानों ने भी एसपी सिटी की बातों को गंभीरता से लेते हुए बेहतर कार्यशैली अपनाने का भरोसा दिया।

Also Read
View All

अगली खबर