बरेली

बरेली में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, जाने

फतेहगंज पश्चिमी निवासी एक महिला ने 24 फरवरी को प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रामजानकी मंदिर के पास स्थित एक शोरूम में काम करती थी। इसी दौरान बारादरी थाना क्षेत्र में मौर्य मंदिर के पास रहने वाला अतुल उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था।

less than 1 minute read
Mar 17, 2025

बरेली। युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

फतेहगंज पश्चिमी निवासी एक महिला ने 24 फरवरी को प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रामजानकी मंदिर के पास स्थित एक शोरूम में काम करती थी। इसी दौरान बारादरी थाना क्षेत्र में मौर्य मंदिर के पास रहने वाला अतुल उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। बाद में अतुल के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, लेकिन इसके बावजूद वह युवती को लगातार परेशान करता रहा। आरोपी ने पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी।

जहर की शीशी देकर आत्महत्या को किया मजबूर

मृतका की मां ने आरोप लगाया कि अतुल ने उसकी बेटी को शोरूम के अंदर ही जहर की शीशी लाकर दी। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद युवती गिर पड़ी, लेकिन आरोपी ने उस पर लात मारकर वहां से भाग गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अतुल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Also Read
View All
कागजों में चमकता गांधी उद्यान: फाउंटेन ठप, करोड़ों हजम कर गए जिम्मेदार, अफसरों ने मूंदी आंखें, अब जाकर ठेकेदार को थमाया नोटिस

आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अगली खबर