बरेली

सो फुटा रोड पर धंसी सड़क… टूटी पाइप लाइन से उफना पानी, निगम की लापरवाही पर भड़के लोग

शहर की सो फुटा रोड पर शुक्रवार को वीर सावरकर नगर मार्ग पर अचानक सड़क धंस गई। देखते ही देखते सड़क का एक हिस्सा नीचे धंस गया और पानी चारों ओर फैल गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे बिछी पेयजल पाइप लाइन कई दिनों से लीकेज कर रही थी

less than 1 minute read
Oct 24, 2025

बरेली। शहर की सो फुटा रोड पर शुक्रवार को वीर सावरकर नगर मार्ग पर अचानक सड़क धंस गई। देखते ही देखते सड़क का एक हिस्सा नीचे धंस गया और पानी चारों ओर फैल गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे बिछी पेयजल पाइप लाइन कई दिनों से लीकेज कर रही थी, जिसकी शिकायत स्थानीय लोग जलकल विभाग से कर चुके थे, लेकिन विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया। आखिरकार वही लापरवाही शुक्रवार को सामने आ गई।

सुबह करीब दस बजे अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया। उसके बाद पाइप लाइन फट गई और पानी उफनकर सड़क पर बहने लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस जगह पर सड़क के नीचे से पानी रिस रहा था, लेकिन जलकल विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब जब सड़क धंस गई तो आनन-फानन में विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू कर दिया।

घटना के बाद इलाके का ट्रैफिक कुछ घंटों तक प्रभावित रहा। लोग निगम और जलकल विभाग की लापरवाही पर जमकर भड़क उठे। उनका कहना है कि अगर समय रहते पाइप लाइन ठीक कर दी जाती तो यह स्थिति नहीं बनती।

उधर, जलकल विभाग के महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि वीर सावरकर नगर में टूटी लाइन की मरम्मत कर दी गई है। पाइप लाइन से लीकेज पूरी तरह बंद हो गया है और अब क्षेत्र में पानी की सप्लाई सामान्य कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए टीमों को नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read
View All
80 प्रत्याशियों की आज अग्निपरीक्षा… बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर, 2736 मतदाता करेंगे भविष्य तय

16 साल के दलित लड़के को नंगा कर के बेरहमी से पीटा; 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी; केस में क्या है अपडेट?

शत्रु संपत्तियों से पाकिस्तान का कनेक्शन खत्म, भारत सरकार के कब्जे में आईं, 120 संपत्तियां मुंबई के नाम, ठिरिया में 9 पकड़ी गईं

हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

अगली खबर