पूरनपुर की हिना के प्रियंका गुप्ता बनने के बाद बवाल मच गया है। हिना और उसके परिवार वालों ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रेम शंकर उसे निहाल बनकर मिला था। केके शंखधार के आश्रम में ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया।
बरेली। पूरनपुर की हिना के प्रियंका गुप्ता बनने के बाद बवाल मच गया है। हिना और उसके परिवार वालों ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रेम शंकर उसे निहाल बनकर मिला था। केके शंखधार के आश्रम में ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया। इस मामले में एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि पंडित के के शंखधार का कहना है कि हिना ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर प्रेम शंकर से विवाह किया।
अगस्त मुनि आश्रम में कराई गई शादी
एक युवती ने अगस्त मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधार पर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर प्रेम विवाह कराने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि वह उत्तराखंड की एक कंपनी में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात प्रेम शंकर गुप्ता से हुई। प्रेम शंकर ने अपना नाम निहाल खान बताकर प्रेम जाल में फंसाया और निकाह करने के बहाने उसे अगस्त मुनि आश्रम में ले आया। यहां केके शंखधार आदि कई लोग मिले, जिन्होंने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। युवती का आरोप है कि जब उसने मना किया, तो केके शंखधार आदि ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद, जबरन उसे धर्म परिवर्तन कराकर विवाह करा दिया गया।
झूठ बोल रही युवती फंसाने की साजिश
केके शंखधार का कहना है कि युवती झूठ बोल रही है और उसने प्रेम शंकर से स्वेच्छा से विवाह किया है। उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।