बरेली

नदी में नहाते वक्त बह गए दो एमबीबीएस छात्र, एक को बचाया, दूसरा अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्र शनिवार रात नदी में नहाने के दौरान बह गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक छात्र को सकुशल बचा लिया, जबकि दूसरा छात्र नदी की तेज धार और भंवर में फंसकर लापता हो गया।

less than 1 minute read
May 04, 2025

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्र शनिवार रात नदी में नहाने के दौरान बह गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक छात्र को सकुशल बचा लिया, जबकि दूसरा छात्र नदी की तेज धार और भंवर में फंसकर लापता हो गया। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने देर रात तक उसकी तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्र की दूसरे दिन भी तलाश जारी है।

लापता छात्र की दूसरे दिन भी तलाश जारी

गोरखपुर निवासी आराध्य मिश्रा और हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी शनिदेव कॉलेज से शनिवार रात नौ बजे निकले। दोनों भाखड़ा और बहगुल नदियों के संगम पर पहुंचे और गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में उतर गए। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तट पर मौजूद ग्रामीणों ने आराध्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शनिदेव तेज धार में बह गया। लापता छात्र कि दूसरे दिन भी तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और गोताखोर

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पानी की गहराई 18-20 फुट है और भंवर भी बनता है। ग्रामीण तैराकों ने काफी कोशिश की, लेकिन शनिदेव का कोई पता नहीं चल सका। गोताखोरों से संपर्क किया गया, लेकिन रात के अंधेरे में काम करने में असमर्थता जताई गई। पुलिस ने बताया कि सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना से कॉलेज और स्थानीय क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Also Read
View All

अगली खबर