बरेली

UP Police: वर्मा सर नेम की महिला सिपाहियों से रेप और ब्लैकमेल करता था फर्जी सिपाही, जानें क्या है राज

यूपी पुलिस की करीब दर्जन पर महिला सिपाहियों को मोहब्बत, शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने वाले एक फर्जी सिपाही को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक पांच महिलाओं के नाम सामने आए हैं। जिन महिला सिपाहियों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है

2 min read
Sep 03, 2024

बरेली। यूपी पुलिस की करीब दर्जन पर महिला सिपाहियों को मोहब्बत, शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने वाले एक फर्जी सिपाही को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक पांच महिलाओं के नाम सामने आए हैं। जिन महिला सिपाहियों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने करीब दर्जन भर महिला सिपाहियों का यौन शोषण किया। उनके फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल किया और उन्हें ब्लैकमेल किया। आरोपी वर्मा सरनेम की महिला सिपाहियों को ही अपने जाल में फांसता था।

लखीमपुर का रहने वाला आरोपीज फर्जी सिपाही चल रहा था वांटेड

कोतवाली पुलिस ने लखीमपुर में सदर कोतवाली के मदनिया गढ़ी के रहने वाले राजन वर्मा को गिरफ्तार किया है। उससे लखीमपुर खीरी में एक महिला सिपाही को अपने झांसे में लिया। शादी करने का वादा किया। जब महिला सिपाही को इसकी हकीकत पता लगी कि वह केवल आठवीं पास है। इसके बाद उसने उससे दूरी बना ली। राजन वर्मा ने यूपी के अलग-अलग जिलों में पुलिस की वेबसाइट के जरिए ऐसी महिला सिपाहियों से दोस्ती शुरू कर दी। जिनके नाम के आगे वर्मा लिखा था। जाति के आधार पर उसने पांच महिला सिपाहियों को अपना शिकार बनाया। उनका यौन शोषण किया और उनसे वसूली की।

जुए में हारा था 1.70 करोड़ रुपये

आरोपी सिपाही राजन वर्मा महिला सिपाहियों से रुपये वसूलता था। करीब 1.70 करोड रुपये जुए में भी हार चुका है। बरेली में तैनात एक महिला सिपाही के वह संपर्क में आया। उसने कहा कि वह एडीजी कानून व्यवस्था लखनऊ के यहां पोस्टेड है। खुद को अनमैरिड बताकर सिपाही को झांसी में ले लिया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उससे 6.30 लाख का पर्सनल लोन लखनऊ में प्लॉट लेने के लिए कराया। इसके अलावा वक्त वक्त पर उससे रुपए लेता रहा।

मंहगे कपड़े, गाड़ियों और फाइव स्टार होटलों के शौक ने पहुंचाया जेल

बरेली में तैनात महिला सिपाही के आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी आरोपी राजन वर्मा ने लखनऊ में प्लाट दिलाने, खाता खुलवाने के नाम पर ले ली। इसके बाद उसने बैंक ऑफ बड़ौदा से कार खरीदने के लिए फाइनेंसर से सांठ गांठ कर 23.50 लाख का लोन ले लिया। महिला को इसका पता चला तो उसने बरेली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी को महंगी गाड़ियों, कपड़ों, मोबाइल का शौक था। इस वजह से उसने यूपी के अलग-अलग जिलों में वर्मा नाम की महिला सिपाहियों को अपना शिकार बनाया। वह फाइव स्टार होटल में रुकता था। महंगी गाड़ी और मोबाइल का शौकीन है।

Published on:
03 Sept 2024 05:23 pm
Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर