बरेली

उर्स-ए-ताजुश्शरिया: चार व पांच मई को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

आला हजरत खानदान से जुड़े उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन इस बार चार और पांच मई को किया जाएगा। देशभर से लाखों जायरीन के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। उर्स के दौरान जामियतुर्रजा इस्लामिक सेंटर, मथुरापुर और शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित खानकाह ताजुश्शरिया के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

less than 1 minute read
May 01, 2025

बरेली। आला हजरत खानदान से जुड़े उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन इस बार चार और पांच मई को किया जाएगा। देशभर से लाखों जायरीन के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। उर्स के दौरान जामियतुर्रजा इस्लामिक सेंटर, मथुरापुर और शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित खानकाह ताजुश्शरिया के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने रविवार और सोमवार के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत भारी वाहन और रोडवेज बसों के रूट में बदलाव किया गया है।

यह रहेगा डायवर्जन प्लान

झुमका तिराहा, रोड नंबर एक परसाखेड़ा और मिनी बाईपास से मथुरापुर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

रामपुर और मुरादाबाद से बरेली आने वाले वाहन बड़ा बाईपास होते हुए विलवा, विलयधाम और इन्वर्टिस तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर आ सकेंगे।

बदायूं की ओर जाने वाले वाहन फरीदपुर, बुखारा मोड़ व रामगंगा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

नैनीताल और पीलीभीत से आने वाले भारी वाहन भी बड़ा बाईपास और इन्वर्टिस तिराहा से होकर बरेली पहुंचेंगे।

बदायूं की ओर से आने वाले वाहन रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ व फरीदपुर होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे।

लखनऊ और दिल्ली से आने वाले वाहन भी डायवर्जन रूट से शहर में प्रवेश करेंगे।

दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें झुमका तिराहा, विलवा, डेलापीर व सौ फुटा पूर्वी मार्ग होते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड तक जाएंगी और यहीं से वापस लौटेंगी।

Also Read
View All
धमाकेदार होगी बरेली क्लब की एजीएम, सदस्यों ने तैयार की तीखे सवालों की फेहरिस्त, 30 को चुने जायेंगे डायरेक्टर

माई बार हेडक्वार्टर में बोतल से जानलेवा हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार, सूदखोरी के नेटवर्क का साया, नोटिस जारी

अपराधियों पर कहर बनकर टूटे एसएसपी अनुराग आर्य, मुख्यमंत्री ने किया उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित

बैलगाड़ी पर सवार होकर गरजे संजय सिंह, मोदी, भाजपा, बजरंग दल पर तीखा हमला, बोले- मोदी देश के नहीं, अदाणी के प्रधानमंत्री

आईवीआरआई के गर्ल्स हॉस्टल में बंद कमरे में लगी आग, डेढ़ घंटे तक छात्राओं में मचा रहा हड़कंप, फिर ऐसे पाया गया आग पर काबू

अगली खबर