CM Yogi News: बरेली के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस में सीएम योगी आदित्यनाथ के निधन की झूठी जानकारी शेयर की।
UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निधन की झूठा अफवाह फैलाना बरेली के एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस में सीएम योगी आदित्यनाथ के निधन की झूठी जानकारी शेयर की। युवक के इस स्टेटस के बाद सोशल मीडिया पर उससे जुड़े लोगों और यूजर्स में हड़कंप मच गया। बाद में उसके खिलाफ एक्शन लिया गया।
युवक के द्वारा लगाए गए स्टेटस के कारण कुछ ही देर में अफवाह फैल गई। बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस के पास पहुंच गया। यूपी पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी साकिब के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी युवक का स्टेटस पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। यह मामला बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के गुलाब नगर का है। आरोपी युवक का नाम साकिब है और वह गुलाब नगर का रहने वाला है।