कोतवाली थाना क्षेत्र के जैसलमेर रोड स्थित राजपुरोहित छात्रावास के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बाड़मेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के जैसलमेर रोड स्थित राजपुरोहित छात्रावास के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर जीआरपी और कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई।
पुलिस के अनुसार रामसर के सियाई गांव निवासी हरीश परमार पुत्र जानूराम ने मंगलवार को बाड़मेर-जोधपुर डेमो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। शव को राजकीय अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। हरीश शहर के रामनगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
हरीश ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर रात को लगभग 3:31 बजे एक संदेश पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहा हूं, मेरे जाने के बाद किसी को परेशान न किया जाए। इसके साथ ही अंग्रेजी में संदेश था लव यू ऑल, लव यू मां, पापा और भैया।