बाड़मेर

रुला देगा राजस्थान की खुशबू की विदाई का ये वायरल वीडियो, स्टेटस अपलोड करते ही पिता को मिली Ahmedabad Plane Crash की जानकारी

Plane Crash Viral Video: हादसे से पहले बनी खुशबू की विदाई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें पूरा परिवार खुशबू को रोते हुए विदा कर रहा है और वह भी सबके गले लगकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है।

2 min read
Jun 13, 2025

Khushboo Rajpurohit Farewell Video:राजस्थान के बालोतरा जिले की रहने वाली खुशबू राजपुरोहित की शादी 18 जनवरी 2025 को लूणी विधानसभा क्षेत्र के खाराबेरा पुरोहितान निवासी गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के बेटे विपुल सिंह से हुई थी। विपुल सिंह लंदन में चिकित्सा विभाग में कार्यरत हैं। शादी के बाद यह खुशबू की पहली विदेश यात्रा थी, वह पहली बार पति के पास लंदन जा रही थी। इसी दौरान अहमदाबाद विमान हादसे में उसकी मौत हो गई। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें खुशबू कंवर का नाम भी यात्रियों की सूची में 192 नंबर पर दर्ज था।

हादसे से पहले बनी खुशबू की विदाई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें पूरा परिवार खुशबू को रोते हुए विदा कर रहा है और वह भी सबके गले लगकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है। जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। ससुराल वाले भी रो रहे हैं। खुशबू के ससुर ने कहा कि 'वह हमारा आशीर्वाद लेकर रवाना हुई थी। हादसे का पता होता तो जाने ही नहीं देते।'

पिता ने लगाया था स्टेटस

खुशबू राजपुरोहित के पिता का स्टेटस का स्क्रीनशॉट (सोर्स: पत्रिका न्यूज नेटवर्क )

लंदन जाने से पहले आखिरी बार पिता के साथ एयरपोर्ट पर फोटो खिंचाई थी किसे पता था कि वह फोटो आखिरी बन जाएगी। पिता ने भी सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर लिखा था 'आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन।' इसका स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी

परिवार के थानसिंह डोली ने बताया कि खुशबू बीकॉम पास थी और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जो परिजन बेटी के लंदन पहुंचने की राह देख रहे थे, वे अब उसका चेहरा अंतिम बार देखने के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं।

Also Read
View All
मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

Inspirational Story : राजस्थान के छोटे गांव की महिला ने अपने हुनर से बदली 40,000 महिलाओं की ज़िंदगी, विदेशों में भी है रूमा देवी की चर्चा

बालोतरा: अनियंत्रित होकर एसयूवी पलटी, 18 वर्षीय युवती की मौत, माताजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

अगली खबर