बालोतरा जिले में तीन वर्षों से लंबित अपीलों का निस्तारण कर 8,704 परिवारों को राहत दी गई है। वर्ष 2025 में प्राप्त 8,929 नवीन अपीलों का भी निस्तारण करते हुए कुल 17,633 परिवारों को योजना से जोड़ा गया है।
बालोतरा: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बालोतरा जिले में तीन वर्षों से लंबित अपीलों का निस्तारण कर 8,704 परिवारों को राहत दी गई है। इसके साथ ही वर्ष 2025 में प्राप्त 8,929 नवीन अपीलों का भी निस्तारण करते हुए कुल 17,633 परिवारों को योजना से जोड़ा गया है।
बता दें कि ये निस्तारण 26 जनवरी 2025 के बाद किया गया है। जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस कार्य के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल खोला है। योजना से जुड़े नव चयनित सभी परिवारों को लाभ पाने के लिए आधार सीडिंग और ई-केवाईसी करनी होगी।
आलोरिया ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी नहीं होगी, उन्हें राशन सामग्री का वितरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता आधार सीडिंग की प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट पर पूरी कर सकेंगे।
वहीं, जिन उपभोक्ताओं के पास मोबाइल या कंप्यूटर की सुविधा नहीं है, वे जिला रसद अधिकारी कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, विकास अधिकारी कार्यालय या संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
-8704 परिवार साल 2022 के लंबित अपीलों से जुड़े
-8929 परिवार साल 2025 के नवीन अपीलों से जुड़े
-17,633 परिवार साल 2025 में कुल जुड़े