बाड़मेर

बाड़मेर: लाइट के स्विच बोर्ड में चार्जर लगाते समय उंगली पिन में घुसी, करंट लगने से 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट लगने से एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था। बच्ची ने चार्जर लाइट के स्विच बोर्ड में लगाने का प्रयास किया था।

less than 1 minute read
Oct 13, 2025
भावना (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: रीको थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रविवार को मोबाइल का चार्जर लगाते हुए करंट की चपेट में आने से गंभीर घायल एक बालिका की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे परिजनों ने तुरंत बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचाया था।


पुलिस के अनुसार, गायत्री नगर में घर में अकेली 13 वर्षीय भावना पुत्री विक्रम माली मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे परिजनों ने तुरंत बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तीन घंटे के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

Jaipur SMS Hospital: डेढ़ साल में 16 बार लगी आग, हर बार सिस्टम रहा मौन, सभी रिपोर्ट ठंडे बस्ते में


पुलिस के अनुसार, भावना अपने माता-पिता के खेत में जाने के समय मगरा गांव स्थित घर में अकेली थी। बच्ची ने चार्जर लाइट के स्विच बोर्ड में लगाने का प्रयास किया, तभी उसकी उंगली स्विच के पिन में चली गई और करंट का झटका लगा। इससे वह फर्श पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के शेखावाटी में गैंगस्टर राज की वापसी, रंगदारी और हत्या की खुली चुनौती, विदेश में बैठकर चला रहे गिरोह

Published on:
13 Oct 2025 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर