बाड़मेर

बाड़मेर के पेट्रोल पंप व्यवसायी पंकज चितारा काठमांडू में फंसे, कहा- होटल में नहीं मिल रहा नेटवर्क, परिवार चिंतित

नेपाल में बवाल के बीच काठमांडू में बाड़मेर जिले के पंकज चितारा समेत कई यात्री फंसे हुए हैं। फ्लाइट रद्द होने से होटल में ठहरे हैं। इंडियन एंबेसी ने गाइडलाइन जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर रुकने की अपील की है।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
पेट्रोल पंप व्यवसायी पंकज चितारा (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: नेपाल में हाल ही में भड़के बवाल के कारण राजस्थान के कई यात्री काठमांडू में फंसे हुए हैं। इनमें बाड़मेर जिले के पेट्रोल पंप व्यवसायी पंकज चितारा भी शामिल हैं। 22 अगस्त को भारत के 44 यात्रियों का दल कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हुआ था।


बता दें कि यात्रा पूरी कर लौटते समय पंकज चितारा छह साथियों के साथ 7 सितंबर को काठमांडू पहुंचे। लेकिन इस दौरान हालात बिगड़ने और फ्लाइट रद्द होने से उन्हें होटल में रुकना पड़ा। चितारा ने पत्रिका से बातचीत में वहां की स्थिति से परिचित करवाते हुए बताया कि काठमांडू में हालात तेजी से बिगड़े, चारों तरफ धमाकों की आवाजें गूंज रही थी और बाजार बंद हो गए।

ये भी पढ़ें

JDA Big Action: जयपुर में ताबड़तोड़ चला बुलडोजर, 17 बीघा जमीन पर बनाई गई अवैध कॉलोनी ध्वस्त


परिवार से नहीं हो पा रहा संपर्क


वे सुंदरा इलाके की एक होटल में ठहरे हैं। नेटवर्क की समस्या के कारण केवल होटल से बाहर जाकर ही परिवार और मित्रों से संपर्क कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात 2 बजे के बाद से कोई बड़ा उपद्रव नहीं हुआ। लेकिन सेना और पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और गाड़ियां सायरन बजाते हुए घूम रही हैं।


इंडियन एंबेसी ने जारी की गाइडलाइन


इंडियन एंबेसी की गाइडलाइन है कि सभी लोग जहां हैं, वहीं रुकें और कहीं न जाएं। फिलहाल, सूचना मिली है कि एयरपोर्ट खुल चुके हैं और अब यात्री भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

उदयपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन से केबल चुराने गए 2 युवकों की करंट लगने से मौत, शवों की पहचान नहीं हो पाई

Published on:
11 Sept 2025 09:16 am
Also Read
View All

अगली खबर