बाड़मेर

कचरे के पैसे कौन खा रहा, बीडीओ ने कहा- जितना काम, उतना ही भुगतान

बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की साधारण सभा में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बीडीओ के बीच हुई बहस चर्चा का विषय रही।

2 min read
रामसर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, पत्रिका फोटो

बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की साधारण सभा में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बीडीओ के बीच हुई बहस चर्चा का विषय रही। विधायक भाटी ने सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही पर बीडीओ से सवाल किया कि आखिर कचरे का पैसा कौन खा रहा है। इस पर बीडीओ ने जबाव दिया कि जितना काम हुआ है सिर्फ उसी का भुगतान किया गया है।

ये भी पढ़ें

Ravindra Singh Bhati: राजस्थान रोडवेज को लेकर MLA रविन्द्र सिंह भाटी ने उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कर दी ऐसी मांग

ये है पूरा मामला

बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की साधारण सभा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायतों को मिलने वाले फंड को लेकर शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी और खंड विकास अधिकारी के बीच बहस हुई। विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा कि कचरे के पैसे कौन खा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी ने जवाब में कहा कि कोई नहीं खा रहा है। जितना काम हुआ है, उतना ही भुगतान किया गया है । विधायक ने नीति आयोग के पैसे कहां खर्च हो रहे हैं, इसके कागज मांगे। चलते सदन में कागज को लेकर करीब आधे घंटे सदन की कार्यवाही रुकी रही। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कागज लाने को कहा। लेकिन एक कार्मिक छुट्टी पर होने के कारण कागज नहीं मिले। उसके बाद में आगे की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान बिजली, पानी व अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

सफाई को लेकर विधायक से की थी शिकायत

रामसर पंचायत समिति क्षेत्र के निवासियों ने शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही को लेकर शिकायत की थी। जिस पर पंचायत समिति की साधारण सभा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायतों को मिलने वाले फंड को लेकर विधायक भाटी ने खंड विकास अधिकारी से जवाब तलब किया था। उन्होने बीडीओ से संबंधित टेंडरों के कागजात मांगे। इस पर बीडीओ ने संबंधित कार्मिक के अवकाश पर होने की बात कही।

बिजली पानी के मुद्दे पर भी बहस

पंचायत समिति क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति शिकायतों को लेकर भी समिति की साधारण सभा में मामला गर्माया। हालां​कि संबंधित विभागों के अधिकारियों ने जल्द ही पंचायत क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से बहाल करने की बात कही।

Updated on:
07 Dec 2025 02:00 pm
Published on:
07 Dec 2025 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर