बाड़मेर

Barmer News: बायतु विधायक हरीश चौधरी ने विधानसभा में गलत जानकारी दी, सरपंच हिंदूसिंह तामलोर का बयान

सरपंच हिंदूसिंह तामलोर ने कहा कि विधानसभा में हरीश चौधरी ने जिन हरखाराम, रेशमाराम मेघवाल का नाम लेते हुए कहा कि इनके यहां पानी नहीं पहुंचा है, वो बात सरासर गलत है।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025
सरपंच हिंदूसिंह तामलोर

बाड़मेर। बायतु विधायक हरीश चौधरी के विधानसभा सत्र में जल जीवन मिशन को लेकर गडरारोड़ ब्लॉक के तामलोर गांव में दो घरों में पानी नहीं पहुंचने के सवाल पर सरपंच हिंदूसिंह तामलोर ने रविवार को पत्रकार वार्ता में निंदा करते हुए कहा कि विधानसभा के पटल पर किसी भी नेता को तथ्यहीन बात नहीं रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में हरीश चौधरी ने जिन हरखाराम, रेशमाराम मेघवाल का नाम लेते हुए कहा कि इनके यहां पानी नहीं पहुंचा है, वो बात सरासर गलत है। वे मौके पर जाकर देखकर आएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में दस साल से सरपंच हूं।

यह वीडियो भी देखें

सरकारी योजनाओं में जैसे आवास, सडक़ समेत बिना किसी भेदभाव के काम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की बात है तो उसका भी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

गांव में कुछ ढाणियां ऊंचाई पर होने के कारण उनमें पानी का प्रेशर कम आ रहा है। उसका भी समाधान संबंधित विभाग के सहयोग से कर दिया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर