बाड़मेर

चार दिन पहले हुई शादी, दुल्हन ने इस वजह से पति संग रहने से किया मना, थाने पहुंचा मामला

Barmer News : एक युवक ने शादी के चार दिन बाद ही युवती ने उसके साथ रहने से मना कर घर से निकल जाने पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

less than 1 minute read
Nov 20, 2024
सांकेतिक तस्वीर

शिव (बाड़मेर)। क्षेत्र के भिंयाड़ के एक युवक ने शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन ने उसके साथ रहने से मना कर घर से निकल जाने पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। युवती से मोबाइल नम्बर पर बात कर उसे डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद सखी केन्द्र भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि उप तहसील भिंयाड़ में एक ढाणी निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने दलाल के माध्यम से लाई गई युवती से शादी की। शादी के चार दिन बाद उसने युवक साथ नहीं रहने की बात कही और घर से निकल गई। पुलिस ने युवक के बताए मोबाइल नम्बर से युवती से सम्पर्क किया। युवती ने वहां रहने से मना करने के साथ ही जान को खतरा बताया। पुलिस ने युवती को जिला मुख्यालय स्थित सखी केंद्र भेज कर उसके परिजनों को सूचना दी।

पहले से थी शादीशुदा

मामले में बताया जा रहा है युवती पहले से शादीशुदा थी। पहले पति से अनबन होने से अलग हो गई थी। उसके बाद दलाल के माध्यम से भिंयाड़ पहुंची थी। यहां पर राशि नहीं मिलने पर निकलने के पहले पूर्व पति को लोकेशन भेजी। पुलिस को दूसरे व्यक्ति ने भी शादी संबंधित दस्तावेज नहीं बताए।

Published on:
20 Nov 2024 02:27 pm
Also Read
View All
बाड़मेर-बालोतरा जिलों का पुनर्सीमांकन: विपक्ष कह रहा हद कर दी आपने, पक्ष बोले- हद में ला दिया

खुशखबरी: बालोतरा जिले में खुलेंगे रोजगार के द्वार, पेट्रो जोन में रीको की भूखंड आवंटन योजना से निवेश को मिला बढ़ावा

बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

अगली खबर