बाड़मेर

MLA रविंद्र सिंह भाटी को बड़ा झटका, बाड़मेर के शिव थाने में मामला दर्ज, CID-CB करेगी जांच

MLA Ravindra Singh Bhati: नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की शिकायत के बाद मामला, मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन के बाद डीजीपी के निर्देश पर दर्ज हुआ प्रकरण

less than 1 minute read
Jan 19, 2025

Barmer News: नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल को भेजी शिकायत के बाद डीजीपी के निर्देश पर शिव थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच सीआईडी-सीबी को भेजी है।

शिव थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुब्रह्मण्यम पुलिपका की ओर से मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन के आधार पर प्रकरण दर्ज हुआ हैै। रिपोर्ट में आरोप है कि विधायक की ओर से अक्षय उर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटकाने का काम किया जा रहा है।

कर्मचारियों व अधिकारियों को धमकाया

शिव विधानसभा में पवन और सौर उर्जा परियोजनाओं के डवलपर्स को स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी अटका रहे हैं। साथ ही कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों को धमकाया जा रहा है। रिपोर्ट में आरोप है कि 2 हजार मेगावाट तक की परियोजनाएं बेवजह 6 माह से अटकाई है।

मामला दर्ज

फेडरेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज हुआ है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।

  • मानाराम गर्ग, डिप्टी रामसर वृत्त

यह वीडियो भी देखें

किसानों के हक-अधिकार की बात

मैंने किसानों के हक और उनके अधिकार को लेकर बात की है। यह पैरवी मैं हमेशा करता रहूंगा। किसानों को मुआवजा कम मिल रहा है। उनके साथ अन्याय होने पर वे विधायक होने के नाते मेरे पास ही आएंगे। मैं उनकी आवाज नहीं उठाऊंगा तो कौन उठाएगा। अब इसके लिए मामले दर्ज हों या जेल जाना पड़े तो जाएंगे।

  • रविन्द्र सिंह भाटी, विधायक शिव
Also Read
View All

अगली खबर