बाड़मेर

अचानक अभय कमांड सेंटर पहुंची कलक्टर टीना डाबी और दे दिए ये निर्देश, अलर्ट मोड पर आया बाडमेर पुलिस-प्रशासन

जिला कलक्टर टीना डाबी ने निगरानी तंत्र को और मजबूत करने के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
May 01, 2025

पहलगाम हमले के बाद बाडमेर जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। जिला कलक्टर टीना डाबी और पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बुधवार को बाड़मेर मुख्यालय स्थित अभय कमांड सेंटर और जिला पुलिस कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने अभय कमांड सेंटर में हेल्पलाइन नंबर, कॉल सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे हाइरेज्यूलेशन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी का भी अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने निगरानी तंत्र को और मजबूत करने के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने यह निरीक्षण आकस्मिक रूप से किया, जिससे कि सेंटर की वास्तविक कार्यप्रणाली की जानकारी मिल सके।

इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत, पुलिस उप अधीक्षक रमेश शर्मा सहित अभय कमांड सेंटर के प्रभारी और जिला पुलिस कंट्रोल रूम के प्रभारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाड़मेर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीमावर्ती क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली पोस्टों पर निगरानी रखी जा रही है।

Published on:
01 May 2025 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर