23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के इस क्षेत्र में पुलिस रख रही पैनी नजर, यहीं मिला था अल कायदा आतंकियों का ट्रेनिंग सेंटर

कलक्टर आर्तिका शुक्ला और एसपी संजीव नैन ने पुलिस कंट्रोल रूप का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने अभय कमांड मॉनिटरिंग सेंटर की कार्यप्रणाली की जांच की।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Apr 30, 2025

फाइल फोटो:अभय कमांड सेंटर पर कलक्टर और एसपी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रदेशभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। सरकार के निर्देश पर लॉन्ग व शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश भेजा जा रहा है। अलवर में भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। मेवात क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

साइबर ठगी को लेकर मेवात हमेशा चर्चा में रहता है। लेकिन भिवाड़ी जिले के चोपानकी के जंगलों में पिछले साल अगस्त में अल कायदा के आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था। हरियाणा सीमा पर चारों ओर घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे इस क्षेत्र में छह संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया था। ये सभी हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। दिल्ली पुलिस इन्हें अपने साथ ले गई थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के ‘दूल्हे’ की पहलगाम आतंकी हमले के कारण रूकी शादी, दूल्हा बोला- ‘मेरा तो दिल टूट गया’

मेवात में पकड़ा जा चुका है आईएसआई एजेंट

राजस्थान और हरियाणा के मेवात इलाके में देश विरोधी गतिविधि के नेटवर्क चलते रहे हैं। अल-कायदा मॉड्यूल का लिंक जुलाई, 2021 में भी सामने आया था। तिजारा थाने के गांव बैंगनहेड़ी के असरूद्दीन को जयपुर रेंज आईजी की टीम ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का सोशल मीडिया पर संचालन करने को लेकर गिरफ्तार किया था। दोहा गांव में 20 साल पहले आईएसआई एजेंट पकड़ा गया था। इसके बाद भरतपुर क्षेत्र के सीकरी में संदिग्ध आईएसआई एजेंट पकड़ा गया। नगीना इलाके के गुमट बिहारी गांव में भी कार्रवाई हुई।

लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 22 विस्थापित

खैरथल-तिजारा जिले में 22 पाक नागरिक हैं, जिनमें 15 विस्थापित हिन्दू हैं। इनकी नागरिकता का मामला प्रक्रियाधीन है। सभी लॉन्ग टर्म वीजा पर यहां रह रहे हैं। इसकी जानकारी भी सरकार को भेजी जा चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीता ठाकुर भी पिछले दिनों खैरथल आई थी और पाक नागरिकों की जानकारी ली थी। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

कलक्टर-एसपी कर चुके अभय कमांड सेंटर का दौरा

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के कलक्टर और एसपी की 26 अप्रेल को बैठक की थी। इसके बाद कलक्टर आर्तिका शुक्ला और एसपी संजीव नैन ने पुलिस कंट्रोल रूप का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने अभय कमांड मॉनिटरिंग सेंटर की कार्यप्रणाली की जांच की। उन्होंने हाई रेजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से शहर के प्रमुख चौराहा एवं प्रमुख स्थानों कि की जा रही मॉनिटरिंग व्यवस्था की जानकारी ली। यह निरीक्षण औचक था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सेंटर पर काम मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी टीचर को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, निलंबित