बालोतरा जिले के समदड़ी और कल्याणपुर में जोरदार बारिश हुई। इलाकों में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। समदड़ी में सीएचसी में पानी वार्ड तक पहुंच गया
थार में सावन में बादल अब लगातार बरस रहे है। बाड़मेर में तीसरे दिन भी बरसात हुई। शहर में सोमवार सुबह से हल्की बरसात का दौर देर शाम तक जारी रहा। वहीं बालोतरा जिले के समदड़ी और कल्याणपुर में जोरदार बारिश हुई। इलाकों में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। समदड़ी में सीएचसी में पानी वार्ड तक पहुंच गया। वहीं कल्याणपुर में भी एक-दो स्थानों पर मार्ग बाधित हो गए। इलाके के खेत पानी से लबालब हो गए है।
बाड़मेर जिले में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया था। बालोतरा जिले में चेतावनी का असर देखने में आया और क्षेत्र में जमकर बादल बरसे। वहीं बाड़मेर जिले में बरसात का दौर चला, लेकिन तेज बरसात नहीं हुई। मौसम विभाग की ओर से दिन में 3-4 बार अलर्ट जारी किए गए। दो बार रेड अलर्ट भी जारी हुआ। लेकिन बाड़मेर जिले में सामान्य बारिश दर्ज हुई।
बालोतरा के समदड़ी में सोमवार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 190 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं कल्याणपुर में पिछले चौबीस घंटों में 195 मिलीमीटर बरसात हुई। वहीं बालोतरा जिले के कई कस्बों में शाम तक अ‘छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए।
जिले में अति भारी बरसात की चेतावनी के कारण मंगलवार को भी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश अनुसार मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देश पर 6 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। शिक्षकों व स्टाफ को शिक्षण संस्थानों में उपस्थिति देनी होगी। आदेश की अवहेलना करने पर संस्थान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में अति भारी बरसात को लेकर जारी रेड अलर्ट के चलते लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी अवकाश घोषित किया गया है।