बाड़मेर

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के शुभारंभ को लेकर प्रस्तावित तिथि सामने आई है।

2 min read
Jan 03, 2026
पीएम मोदी और सीएम भजनलाल। पत्रिका फाइल फोटो

बालोतरा। राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के शुभारंभ को लेकर प्रस्तावित तिथि सामने आई है। बालोतरा जिले के पचपदरा क्षेत्र में स्थापित रिफाइनरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को करने आ सकते है।

उद्घाटन के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

पश्चिमी राजस्थान की किस्मत बदलने को तैयार रिफाइनरी, 50 हजार रोजगार और 400 नए उद्योगों का खुलेगा रास्ता

व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

पचपदरा रिफाइनरी देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमें पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स भी साथ में स्थापित किया गया है। इस कारण यह परियोजना न केवल राजस्थान बल्कि देश के औद्योगिक मानचित्र में भी विशेष महत्व रखती है। उद्घाटन समारोह को लेकर सुरक्षा, यातायात, जनसभा स्थल, पार्किंग, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। पचपदरा शहर सहित हाईवे की सड़कों को दुरस्त करने के साथ ही रिफाइनरी क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है।

50 हजार लोगों के लिए फूड पैकेट की व्यवस्था

रिफाइनरी उद्घाटन समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था को लेकर पंचायत समिति बालोतरा की ओर से ई-निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पंचायत समिति बालोतरा ने समारोह में अनुमानित 50 हजार लोगों के लिए फूड पैकेट आपूर्ति को लेकर ई-निविदा आमंत्रित की है।

विकास अधिकारी हीराराम कलबी की ओर से जारी ई-निविदा के अनुसार 50 हजार फूड पैकेट की अनुमानित लागत 30 लाख रुपये निर्धारित की गई है। ई-निविदा प्रपत्र 5 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन प्राप्त करने के बाद उसी दिन दोपहर 3 बजे निविदादाताओं के समक्ष खोली जाएगी।

पश्चिमी राजस्थान के हर जिले से आएंगे लोग

जानकारी के अनुसार रिफाइनरी उद्घाटन समारोह के प्रचार-प्रसार को लेकर भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन में करीब दो लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए उसके अनुरूप प्रचार सामग्री तैयार कराई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सके।

समारोह में पश्चिमी राजस्थान के बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ सहित विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। रिफाइनरी उद्घाटन को लेकर पचपदरा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और इसे बालोतरा जिले के साथ-साथ पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Weather Update: माउंट आबू में सर्दी के तेवर तीखे, 44 दिन बाद न्यूनतम तापमान 0 डिग्री; खुले मैदानों में बिछी बर्फ की चादर

Also Read
View All
बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल

Inspirational Story : राजस्थान के छोटे गांव की महिला ने अपने हुनर से बदली 40,000 महिलाओं की ज़िंदगी, विदेशों में भी है रूमा देवी की चर्चा

अगली खबर