नशा करने वाले पुलिसकर्मी अब चिन्हित किए जाएंगे। इसके तहत थानों और पुलिस लाइन में नशा के आदी पुलिसकर्मियों को नशे से मुक्ति दिलाने का काम पुलिस करेगी।
भवानी सिंह राठौड़
बाड़मेर: 'ऑपरेशन नशा विहान' के साथ ही अब जोधपुर रेंज में गृह सुधार अभियान की शुरूआत होगी। इसमें पुलिस थानों और पुलिस लाइन में अफीम-डोडा समेत अन्य मादक पदार्थों के आदी पुलिसकर्मियों को नशे से मुक्ति दिलाने का काम भी पुलिस करेगी।
इसके लिए जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने गृह सुधार ऑपरेशन अभियान का आगाज किया है। ऑपरेशन के तहत काम एक सप्ताह में शुरू होगा। जोधपुर रेंज में इन दिनों ऑपरेशन नशा विहान के तहत जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालोर जिलों में आमजन में जागरूकता के साथ सामाजिक परंपराओं में नशे को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच आईजी ने पुलिसकर्मियों को नशे से दूर करने का बीड़ा उठाया है।
नशे के आदी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उन्हें नशा मुक्ति दिलाई जाएगी। इसके लिए पुलिस जिला मुख्यालय पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। जिला के एसपी को अभियान सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
पुलिस ने सामाजिक स्तर पर हर तरफ नशे की रोकथाम को लेकर अभियान शुरू किए और उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई कि पुलिस बेड़े में भी नशे का प्रचलन हैं। ऐसे में अब आईजी ने घर को भी सुधारने का बीड़ा उठाया है।
जोधपुर रेंज में आमजन को जागरूकता के लिए ऑपरेशन नशा विहान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। अब पुलिस थानों व लाइन में पदस्थापित पुलिस के जो जवान नशे के आदी हो चुके हैं, उन्हें नशा छुड़ाने के लिए ऑपरेशन गृह सुधार की शुरूआत होगी।
-विकास कुमार, आईजी, जोधपुर रेंज