बाड़मेर

Rajasthan: अब घर पर भी नशा करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, नशे से मुक्ति के लिए इस अभियान की शुरुआत

नशा करने वाले पुलिसकर्मी अब चिन्हित किए जाएंगे। इसके तहत थानों और पुलिस लाइन में नशा के आदी पुलिसकर्मियों को नशे से मुक्ति दिलाने का काम पुलिस करेगी।

less than 1 minute read
Jun 19, 2025
पुलिसकर्मियों के लिए नशा मुक्ति अभियान (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

भवानी सिंह राठौड़
बाड़मेर:
'ऑपरेशन नशा विहान' के साथ ही अब जोधपुर रेंज में गृह सुधार अभियान की शुरूआत होगी। इसमें पुलिस थानों और पुलिस लाइन में अफीम-डोडा समेत अन्य मादक पदार्थों के आदी पुलिसकर्मियों को नशे से मुक्ति दिलाने का काम भी पुलिस करेगी।


इसके लिए जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने गृह सुधार ऑपरेशन अभियान का आगाज किया है। ऑपरेशन के तहत काम एक सप्ताह में शुरू होगा। जोधपुर रेंज में इन दिनों ऑपरेशन नशा विहान के तहत जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालोर जिलों में आमजन में जागरूकता के साथ सामाजिक परंपराओं में नशे को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच आईजी ने पुलिसकर्मियों को नशे से दूर करने का बीड़ा उठाया है।


पुलिसकर्मियों को किया जाएगा चिन्हित


नशे के आदी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उन्हें नशा मुक्ति दिलाई जाएगी। इसके लिए पुलिस जिला मुख्यालय पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। जिला के एसपी को अभियान सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।


नशे की लत, इसलिए गृह सुधार ऑपरेशन


पुलिस ने सामाजिक स्तर पर हर तरफ नशे की रोकथाम को लेकर अभियान शुरू किए और उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई कि पुलिस बेड़े में भी नशे का प्रचलन हैं। ऐसे में अब आईजी ने घर को भी सुधारने का बीड़ा उठाया है।


ऑपरेशन के आए सकारात्मक परिणाम


जोधपुर रेंज में आमजन को जागरूकता के लिए ऑपरेशन नशा विहान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। अब पुलिस थानों व लाइन में पदस्थापित पुलिस के जो जवान नशे के आदी हो चुके हैं, उन्हें नशा छुड़ाने के लिए ऑपरेशन गृह सुधार की शुरूआत होगी।
-विकास कुमार, आईजी, जोधपुर रेंज

Published on:
19 Jun 2025 09:46 am
Also Read
View All
मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल, मचा हड़कंप

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

Inspirational Story : राजस्थान के छोटे गांव की महिला ने अपने हुनर से बदली 40,000 महिलाओं की ज़िंदगी, विदेशों में भी है रूमा देवी की चर्चा

बालोतरा: अनियंत्रित होकर एसयूवी पलटी, 18 वर्षीय युवती की मौत, माताजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

अगली खबर